हर साड़ी के लिए ब्लाउज सिलाकर बोर हो गई हैं तो इस बार ये परेशानी खत्म करते हुए वॉर्डरोब में एंब्रॉयडरी वर्क स्लीवलेस जैकेट शामिल करें। रेडीमेड इसकी कई डिजाइन मिल जायेंगी।
ब्लाउज स्टाइल ये वी नेक शॉर्ट जैटेक लहंगा-साड़ी लुक में जान डाल देगी। आप ऑर्गेंजा जरी फैब्रिक पर इसे स्टिच कराये। ज्यादा ओवर वेट नहीं होता पर लुक कमाल का देता है।
डेलीवियर के लिए प्लेन फैब्रिक पर ऐसा कॉलर नेक जैकेट ब्लाउज सिलवाएं। ये हुक और जिप दोनों स्टाइल में मिल जायेगा। आप चाहे तो बैक में भी डिजाइन बनवा सकती हैं।
साड़ी को रॉयल लुक देने के लिए आप वी नेक पर इस तरह का पेप्लम ब्लाउज चुनें। ये लहंगे के साथ भी खूल खिलेंगे। ये ब्लाउज जरी और मोती पर बारीक कढ़ाई से बना है जो बहुत गॉर्जियस लग रहा है।
मीरा कपूर ने ब्रोकेड फैब्रिक पर ब्रालेट पहनते हुए ऊपर से शॉर्ट जैकेट कैरी की है। ऐसे ब्लाउज क्लासी लुक देती है। स्लीवलेस,वी नेक पहनकर तंग आ चुकी हैं तो इसे एक बार जरूर ट्राई करें।
थ्रेड वर्क पर ऐसी गोल्डन शॉर्ट जैकेट आप ब्लैक पिंक से लेकर हरी साड़ी तक वियर कर सकती हैं। ये आपको फैशन क्वीन दिखाने के साथ सबसे हसीन बनायेगा। रेडीमेड ऐसे ब्लाउज मिल जायेंगे।
अदिति राव हैदरी ने व्हाइट लहंगे को कंट्रास्ट लुक देते हुए कॉलर नेक पर फुल स्लीव क्रॉप टॉप जैकेट की है। ये आजकल बहुत ट्रेंड में है। बेसिक से हटकर कुछ नया चाहिए तो बेस्ट है।