अब नहीं पड़ेगी Blouse की जरूरत ! एंब्रॉयडरी जैकेट से अपग्रेड करें लुक
Hindi

अब नहीं पड़ेगी Blouse की जरूरत ! एंब्रॉयडरी जैकेट से अपग्रेड करें लुक

स्लीवलेस एंब्रॉयडरी जैकेट
Hindi

स्लीवलेस एंब्रॉयडरी जैकेट

हर साड़ी के लिए ब्लाउज सिलाकर बोर हो गई हैं तो इस बार ये परेशानी खत्म करते हुए वॉर्डरोब में एंब्रॉयडरी वर्क स्लीवलेस जैकेट शामिल करें। रेडीमेड इसकी कई डिजाइन मिल जायेंगी।

Image credits: Pinterest
वी नेक शॉर्ट जैकेट
Hindi

वी नेक शॉर्ट जैकेट

ब्लाउज स्टाइल ये वी नेक शॉर्ट जैटेक लहंगा-साड़ी लुक में जान डाल देगी। आप ऑर्गेंजा जरी फैब्रिक पर इसे स्टिच कराये। ज्यादा ओवर वेट नहीं होता पर लुक कमाल का देता है। 

Image credits: Pinterest
कॉलर नेक जैकेट
Hindi

कॉलर नेक जैकेट

डेलीवियर के लिए प्लेन फैब्रिक पर ऐसा कॉलर नेक जैकेट ब्लाउज सिलवाएं। ये हुक और जिप दोनों स्टाइल में मिल जायेगा। आप चाहे तो बैक में भी डिजाइन बनवा सकती हैं। 

Image credits: Pinterest
Hindi

पैप्लम जैकेट

साड़ी को रॉयल लुक देने के लिए आप वी नेक पर इस तरह का पेप्लम ब्लाउज चुनें। ये लहंगे के साथ भी खूल खिलेंगे। ये ब्लाउज जरी और मोती पर बारीक कढ़ाई से बना है जो बहुत गॉर्जियस लग रहा है।

Image credits: Pinterest
Hindi

ब्लाउज विद जैकेट

मीरा कपूर ने ब्रोकेड फैब्रिक पर ब्रालेट पहनते हुए ऊपर से शॉर्ट जैकेट कैरी की है। ऐसे ब्लाउज क्लासी लुक देती है। स्लीवलेस,वी नेक पहनकर तंग आ चुकी हैं तो इसे एक बार जरूर ट्राई करें।

Image credits: Pinterest
Hindi

गोल्डन शॉर्ट जैकेट

थ्रेड वर्क पर ऐसी गोल्डन शॉर्ट जैकेट आप ब्लैक पिंक से लेकर हरी साड़ी तक वियर कर सकती हैं। ये आपको फैशन क्वीन दिखाने के साथ सबसे हसीन बनायेगा। रेडीमेड ऐसे ब्लाउज मिल जायेंगे।

Image credits: Pinterest
Hindi

क्रॉप टॉप जैकेट

अदिति राव हैदरी ने व्हाइट लहंगे को कंट्रास्ट लुक देते हुए कॉलर नेक पर फुल स्लीव क्रॉप टॉप जैकेट की है। ये आजकल बहुत ट्रेंड में है। बेसिक से हटकर कुछ नया चाहिए तो बेस्ट है।

Image credits: Pinterest

शायरी से होगी हुस्न की तारीफ! 50+ में चुनें Manisha से 8 सूट-साड़ी

साड़ी की बढ़ जाएगी शान, ठाठ से पहनें ट्रेंडी Puff Sleeve Blouse

महंगा लुक-सस्ता प्राइस, 2 K में चुनें हरनाज संधू सी 7 साड़ी

400रु की वूलन कुर्ती भी लगेगी हजारों की, फ्रंट में बनवाएं ये 5 नेकलाइन