अब नहीं पड़ेगी Blouse की जरूरत ! एंब्रॉयडरी जैकेट से अपग्रेड करें लुक
Other Lifestyle Dec 13 2024
Author: Anshika Tiwari Image Credits:Pinterest
Hindi
स्लीवलेस एंब्रॉयडरी जैकेट
हर साड़ी के लिए ब्लाउज सिलाकर बोर हो गई हैं तो इस बार ये परेशानी खत्म करते हुए वॉर्डरोब में एंब्रॉयडरी वर्क स्लीवलेस जैकेट शामिल करें। रेडीमेड इसकी कई डिजाइन मिल जायेंगी।
Image credits: Pinterest
Hindi
वी नेक शॉर्ट जैकेट
ब्लाउज स्टाइल ये वी नेक शॉर्ट जैटेक लहंगा-साड़ी लुक में जान डाल देगी। आप ऑर्गेंजा जरी फैब्रिक पर इसे स्टिच कराये। ज्यादा ओवर वेट नहीं होता पर लुक कमाल का देता है।
Image credits: Pinterest
Hindi
कॉलर नेक जैकेट
डेलीवियर के लिए प्लेन फैब्रिक पर ऐसा कॉलर नेक जैकेट ब्लाउज सिलवाएं। ये हुक और जिप दोनों स्टाइल में मिल जायेगा। आप चाहे तो बैक में भी डिजाइन बनवा सकती हैं।
Image credits: Pinterest
Hindi
पैप्लम जैकेट
साड़ी को रॉयल लुक देने के लिए आप वी नेक पर इस तरह का पेप्लम ब्लाउज चुनें। ये लहंगे के साथ भी खूल खिलेंगे। ये ब्लाउज जरी और मोती पर बारीक कढ़ाई से बना है जो बहुत गॉर्जियस लग रहा है।
Image credits: Pinterest
Hindi
ब्लाउज विद जैकेट
मीरा कपूर ने ब्रोकेड फैब्रिक पर ब्रालेट पहनते हुए ऊपर से शॉर्ट जैकेट कैरी की है। ऐसे ब्लाउज क्लासी लुक देती है। स्लीवलेस,वी नेक पहनकर तंग आ चुकी हैं तो इसे एक बार जरूर ट्राई करें।
Image credits: Pinterest
Hindi
गोल्डन शॉर्ट जैकेट
थ्रेड वर्क पर ऐसी गोल्डन शॉर्ट जैकेट आप ब्लैक पिंक से लेकर हरी साड़ी तक वियर कर सकती हैं। ये आपको फैशन क्वीन दिखाने के साथ सबसे हसीन बनायेगा। रेडीमेड ऐसे ब्लाउज मिल जायेंगे।
Image credits: Pinterest
Hindi
क्रॉप टॉप जैकेट
अदिति राव हैदरी ने व्हाइट लहंगे को कंट्रास्ट लुक देते हुए कॉलर नेक पर फुल स्लीव क्रॉप टॉप जैकेट की है। ये आजकल बहुत ट्रेंड में है। बेसिक से हटकर कुछ नया चाहिए तो बेस्ट है।