शायरी से होगी हुस्न की तारीफ! 50+ में चुनें Manisha से 8 सूट-साड़ी
Other Lifestyle Dec 12 2024
Author: Bhawana tripathi Image Credits:instagram
Hindi
ब्लू साटन एंब्रॉयडरी साड़ी
भले ही आपकी उम्र बढ़ रही हो लेकिन सुंदर साड़ियां पहन आप तारीफ की हकदार बन सकती हैं। मनीषा कोइराला की साटन ब्लू एंब्रॉयडरी साड़ी में कमाल का कटआउट वर्क है।
Image credits: instagram
Hindi
ऑलिव ग्रीन सिल्क सूट
साड़ी के साथ लुक चेंज करने के लिए सूट भी पहन सकती हैं। ऑलिव ग्रीन सिल्क सूट में महीन जरी वर्क और वी नेक स्टाइल जंच रहा है।
Image credits: instagram
Hindi
पिंक टिशू सिल्क साड़ी
शादी फंक्शन के लिए आप सिंपल साड़ियों के बजाय मनीषा से इंस्पायर होकर पिंक टिशू सिल्क साड़ी पहन जलवा दिखा सकती हैं।
Image credits: Instagram
Hindi
येलो अनारकली एंब्रॉयडरी सूट
आजकल अनारकली एंब्रॉयडरी सूट में कई डिजाइंस और वर्क ऑनलाइन आसानी से मिल रहे हैं। उम्र को कम दिखाने के लिए अनारकली के साथ पैंट वियर करें।
Image credits: insta-m_koirala
Hindi
ब्लैक एंब्रॉयडरी साड़ी
अगर हैवी साड़ियों का चयन कर रही हैं तो उम्र के हिसाब से हल्के नहीं बल्कि गहरे रंगों का चुनाव करें। आप ब्लैक एंब्रॉयडरी साड़ी पहन सकती हैं।
Image credits: Instagram
Hindi
वेलवेट ब्लू सूट
सर्दियों में वेलवेट सूट छा जाते हैं। आप एंब्रॉयडरी वर्क वाले लॉन्ग सूट पहनें और चोकर हार भी पहनें। हर कोई आपकी तारीफ करेगा।