Hindi

शायरी से होगी हुस्न की तारीफ! 50+ में चुनें Manisha से 8 सूट-साड़ी

Hindi

ब्लू साटन एंब्रॉयडरी साड़ी

भले ही आपकी उम्र बढ़ रही हो लेकिन सुंदर साड़ियां पहन आप तारीफ की हकदार बन सकती हैं। मनीषा कोइराला की साटन ब्लू एंब्रॉयडरी साड़ी में कमाल का कटआउट वर्क है। 

Image credits: instagram
Hindi

ऑलिव ग्रीन सिल्क सूट

साड़ी के साथ लुक चेंज करने के लिए सूट भी पहन सकती हैं। ऑलिव ग्रीन सिल्क सूट में महीन जरी वर्क और वी नेक स्टाइल जंच रहा है। 

Image credits: instagram
Hindi

पिंक टिशू सिल्क साड़ी

शादी फंक्शन  के लिए आप सिंपल साड़ियों के बजाय मनीषा से इंस्पायर होकर पिंक टिशू सिल्क साड़ी पहन जलवा दिखा सकती हैं। 

Image credits: Instagram
Hindi

येलो अनारकली एंब्रॉयडरी सूट

आजकल अनारकली एंब्रॉयडरी सूट में कई डिजाइंस और वर्क ऑनलाइन आसानी से मिल रहे हैं। उम्र को कम दिखाने के लिए अनारकली के साथ पैंट वियर करें। 

Image credits: insta-m_koirala
Hindi

ब्लैक एंब्रॉयडरी साड़ी

अगर हैवी साड़ियों का चयन कर रही हैं तो उम्र के हिसाब से हल्के नहीं बल्कि गहरे रंगों का चुनाव करें। आप ब्लैक एंब्रॉयडरी साड़ी पहन सकती हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

वेलवेट ब्लू सूट

सर्दियों में वेलवेट सूट छा जाते हैं। आप एंब्रॉयडरी वर्क वाले लॉन्ग सूट पहनें और चोकर हार भी पहनें। हर कोई आपकी तारीफ करेगा। 

Image credits: insta-m_koirala

साड़ी की बढ़ जाएगी शान, ठाठ से पहनें ट्रेंडी Puff Sleeve Blouse

महंगा लुक-सस्ता प्राइस, 2 K में चुनें हरनाज संधू सी 7 साड़ी

400रु की वूलन कुर्ती भी लगेगी हजारों की, फ्रंट में बनवाएं ये 5 नेकलाइन

लगेंगी सुंदर कुड़ी पटाखा! Nargis Fakhri से 7 Hairstyle करें फॉलो