भले ही आपकी उम्र बढ़ रही हो लेकिन सुंदर साड़ियां पहन आप तारीफ की हकदार बन सकती हैं। मनीषा कोइराला की साटन ब्लू एंब्रॉयडरी साड़ी में कमाल का कटआउट वर्क है।
साड़ी के साथ लुक चेंज करने के लिए सूट भी पहन सकती हैं। ऑलिव ग्रीन सिल्क सूट में महीन जरी वर्क और वी नेक स्टाइल जंच रहा है।
शादी फंक्शन के लिए आप सिंपल साड़ियों के बजाय मनीषा से इंस्पायर होकर पिंक टिशू सिल्क साड़ी पहन जलवा दिखा सकती हैं।
आजकल अनारकली एंब्रॉयडरी सूट में कई डिजाइंस और वर्क ऑनलाइन आसानी से मिल रहे हैं। उम्र को कम दिखाने के लिए अनारकली के साथ पैंट वियर करें।
अगर हैवी साड़ियों का चयन कर रही हैं तो उम्र के हिसाब से हल्के नहीं बल्कि गहरे रंगों का चुनाव करें। आप ब्लैक एंब्रॉयडरी साड़ी पहन सकती हैं।
सर्दियों में वेलवेट सूट छा जाते हैं। आप एंब्रॉयडरी वर्क वाले लॉन्ग सूट पहनें और चोकर हार भी पहनें। हर कोई आपकी तारीफ करेगा।