Hindi

वेस्टर्न में लगेंगी 'देसी गर्ल', न्यू ईयर में पहनें प्रियंका सी ड्रेस

Hindi

रफल डिजाइन ड्रेस

प्रियंका चोपड़ा की तरह न्यू ईयर पार्टी में आप दिलकश हसीना लगना चाहती हैं, तो इस तरह से रफल डिजाइन की ऑफ शोल्डर ड्रेस पहनें। जिसमें इंफिनिटी ड्रेप दिया हुआ है।

Image credits: Instagram
Hindi

न्यू ईयर पार्टी में ट्राई करें बॉसी लुक

अगर आप ऑफिस की किसी न्यू ईयर पार्टी में जा रही हैं, तो प्रियंका की तरह चेक्स पैटर्न की क्रॉप शर्ट पहनें। इस पर टाई लगाएं और एक लॉन्ग बॉडी फिटेड स्कर्ट ट्राई करें।

Image credits: Instagram
Hindi

स्कर्ट टॉप विद फेदर जैकेट

अगर आप ठंड से बचने के साथ ही स्टाइलिश लुक अपनाना चाहती हैं, तो ग्लिटर वाली मिनी स्कर्ट और टॉप के ऊपर एक फेदर डिजाइन का लॉन्ग जैकेट और बूट्स पहन कर अपने लुक को कंप्लीट करें।

Image credits: Instagram
Hindi

न्यू ईयर पार्टी में पहनें इवनिंग गाउन

अगर आप किसी लैविश न्यू ईयर पार्टी में जा रही हैं और एकदम रॉयल प्रिंसेस लगना चाहती हैं, तो आइवरी कलर की शिमरी इवनिंग गाउन पहनें। जिसमें फ्रंट प्लीटेड डिजाइन दिया हुआ है।

Image credits: Instagram
Hindi

शॉर्ट ड्रेस विद लॉन्ग वेल

प्रियंका चोपड़ा की तरह ग्लैमरस लुक अपनाने के लिए आप शिमरी शॉर्ट ड्रेस कैरी कर सकती हैं। जिसमें ऊपर से एक जैकेट दिया हुआ है और पीछे एक लॉन्ग वेल भी है।

Image credits: Instagram
Hindi

बॉडीकॉन लॉन्ग ड्रेस

प्रियंका की तरह अपने फिगर को फ्लॉन्ट करने के लिए आप हॉल्टर नेक डिजाइन की ऑरेंज कलर की बॉडीकॉन ड्रेस पहन सकती हैं, जिसमें कमर के पास एक ब्रोच लगा है और प्लीट्स है।

Image credits: Instagram
Hindi

ब्लैक लॉन्ग ड्रेस

ब्लैक कलर न्यू ईयर पार्टी में आपको सबसे अट्रैक्टिव लुक दे सकता है। आप सैटिन फैब्रिक में ब्लैक कलर की लॉन्ग ड्रेस पहनें, जिसमें चेस्ट के पोर्शन पर नेट का डिजाइन दिया हुआ है। 

Image credits: Instagram

सुहागरात में हुस्न के कायल होंगे पिया जी, जब पहनेंगी ये Red Net Saree!

हुस्न की लगेंगी मल्लिका, कजिन की शादी में पहनें श्रीलीला से 8 लहंगे

शादी के बाद पिया की नजर नहीं हटेगी, जब पहनेंगी कीर्ति सुरेश सी 8 साड़ी

अब नहीं पड़ेगी Blouse की जरूरत ! एंब्रॉयडरी जैकेट से अपग्रेड करें लुक