वेस्टर्न में लगेंगी 'देसी गर्ल', न्यू ईयर में पहनें प्रियंका सी ड्रेस
Other Lifestyle Dec 13 2024
Author: Deepali Virk Image Credits:Instagram
Hindi
रफल डिजाइन ड्रेस
प्रियंका चोपड़ा की तरह न्यू ईयर पार्टी में आप दिलकश हसीना लगना चाहती हैं, तो इस तरह से रफल डिजाइन की ऑफ शोल्डर ड्रेस पहनें। जिसमें इंफिनिटी ड्रेप दिया हुआ है।
Image credits: Instagram
Hindi
न्यू ईयर पार्टी में ट्राई करें बॉसी लुक
अगर आप ऑफिस की किसी न्यू ईयर पार्टी में जा रही हैं, तो प्रियंका की तरह चेक्स पैटर्न की क्रॉप शर्ट पहनें। इस पर टाई लगाएं और एक लॉन्ग बॉडी फिटेड स्कर्ट ट्राई करें।
Image credits: Instagram
Hindi
स्कर्ट टॉप विद फेदर जैकेट
अगर आप ठंड से बचने के साथ ही स्टाइलिश लुक अपनाना चाहती हैं, तो ग्लिटर वाली मिनी स्कर्ट और टॉप के ऊपर एक फेदर डिजाइन का लॉन्ग जैकेट और बूट्स पहन कर अपने लुक को कंप्लीट करें।
Image credits: Instagram
Hindi
न्यू ईयर पार्टी में पहनें इवनिंग गाउन
अगर आप किसी लैविश न्यू ईयर पार्टी में जा रही हैं और एकदम रॉयल प्रिंसेस लगना चाहती हैं, तो आइवरी कलर की शिमरी इवनिंग गाउन पहनें। जिसमें फ्रंट प्लीटेड डिजाइन दिया हुआ है।
Image credits: Instagram
Hindi
शॉर्ट ड्रेस विद लॉन्ग वेल
प्रियंका चोपड़ा की तरह ग्लैमरस लुक अपनाने के लिए आप शिमरी शॉर्ट ड्रेस कैरी कर सकती हैं। जिसमें ऊपर से एक जैकेट दिया हुआ है और पीछे एक लॉन्ग वेल भी है।
Image credits: Instagram
Hindi
बॉडीकॉन लॉन्ग ड्रेस
प्रियंका की तरह अपने फिगर को फ्लॉन्ट करने के लिए आप हॉल्टर नेक डिजाइन की ऑरेंज कलर की बॉडीकॉन ड्रेस पहन सकती हैं, जिसमें कमर के पास एक ब्रोच लगा है और प्लीट्स है।
Image credits: Instagram
Hindi
ब्लैक लॉन्ग ड्रेस
ब्लैक कलर न्यू ईयर पार्टी में आपको सबसे अट्रैक्टिव लुक दे सकता है। आप सैटिन फैब्रिक में ब्लैक कलर की लॉन्ग ड्रेस पहनें, जिसमें चेस्ट के पोर्शन पर नेट का डिजाइन दिया हुआ है।