ऑफ व्हाइट शरारा सूट में निमृत कौर अहलूवालिया बहुत ही प्यारी लग रही हैं। वेडिंग की खास रस्मों में आप इस तरह के सूट और ईयरिंग्स को स्टाइल कर सकती हैं।
गोल्डन जरी वर्क से सजे रेड कलर के अनारकली सूट में निमृत गॉर्जियस लग रही हैं। सूट के साथ उन्होंने पर्पल बनारसी दुपट्टा लिया है जो सूट को कंप्लीमेंट कर रहा है।
दोस्त की शादी हो या फिर घर पर किसी की वेडिंग। आप निमृत कौर के इस सूट डिजाइन को कॉपी कर सकती हैं। गोल्डन वर्क से सजे इस सूट के साथ आप सटल मेकअप रखें।
अगर आप सूट के साथ कुछ यूनिक टच जोड़ना चाहती हैं तो लॉन्ग कुर्ती के साथ स्कर्ट जोड़ें। ग्रीन कलर के सूट पर गोल्डन काम और प्लेन स्कर्ट काफी सुंदर लगता है।
निमृत का ह सूट लुक भी काफी प्यारा है। फुल नेक सूट पर गोल्डन काम किया गया है। वहीं दुपट्टे पर गोल्डन लेस लगाया गया है। दोस्त की इंगेजमेंट में आप इस स्टाइल को अपना सकती हैं।
निमृत के पास ज्यादा तर ऐसे सूट डिजाइन मौजूद है। जिस पर गोल्डन जरी, सीक्वेंस का काम किया गया है। आप उनके इस सूट लुक को भी चुराकर महफिल लूट सकती हैं।
हल्दी सेरेमनी या फिर ट्रेडिशनल पर्व के लिए निमृत का यह सूट परफेक्ट ऑफ्शन है। बनारसी येलो सूट के साथ एक्ट्रेस ने हैवी ज्वेलरी जोड़ा है। आप चाहें तो सिंपल पर्ल सेट पहन सकती हैं।