रूप और संस्कार की होंगी तारीफ, जब पहनेंगी Nimrit Kaur जैसे 8 सूट
Hindi

रूप और संस्कार की होंगी तारीफ, जब पहनेंगी Nimrit Kaur जैसे 8 सूट

हैवी वर्क शरारा सूट
Hindi

हैवी वर्क शरारा सूट

ऑफ व्हाइट शरारा सूट में निमृत कौर अहलूवालिया बहुत ही प्यारी लग रही हैं।  वेडिंग की खास रस्मों में आप इस तरह के सूट और ईयरिंग्स को स्टाइल कर सकती हैं। 

Image credits: Instagram
रेड अनारकली सूट
Hindi

रेड अनारकली सूट

गोल्डन जरी वर्क से सजे रेड कलर के अनारकली सूट में निमृत गॉर्जियस लग रही हैं। सूट के साथ उन्होंने पर्पल बनारसी दुपट्टा लिया है जो सूट को कंप्लीमेंट कर रहा है। 

Image credits: Instagram
गोल्डन वर्क से सजा रेड सूट
Hindi

गोल्डन वर्क से सजा रेड सूट

दोस्त की शादी हो या फिर घर पर किसी की वेडिंग। आप निमृत कौर के इस सूट डिजाइन को कॉपी कर सकती हैं। गोल्डन वर्क से सजे इस सूट के साथ आप सटल मेकअप रखें।

Image credits: Instagram
Hindi

ग्रीन लॉन्ग सूट विद स्कर्ट

अगर आप सूट के साथ कुछ यूनिक टच जोड़ना चाहती हैं तो लॉन्ग कुर्ती के साथ स्कर्ट जोड़ें। ग्रीन कलर के सूट पर गोल्डन काम और प्लेन स्कर्ट काफी सुंदर लगता है। 

Image credits: Instagram
Hindi

मैरुन सूट विद गोल्डन वर्क

निमृत का ह सूट लुक भी काफी प्यारा है। फुल नेक सूट पर गोल्डन काम किया गया है। वहीं दुपट्टे पर गोल्डन लेस लगाया गया है। दोस्त की इंगेजमेंट में आप इस स्टाइल को अपना सकती हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

ब्लू सूट विद गोल्डन वर्क

निमृत के पास ज्यादा तर ऐसे सूट डिजाइन मौजूद है। जिस पर गोल्डन जरी, सीक्वेंस का काम किया गया है। आप उनके इस सूट लुक को भी चुराकर महफिल लूट सकती हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

येलो बनारसी सूट

हल्दी सेरेमनी या फिर ट्रेडिशनल पर्व के लिए निमृत का यह सूट परफेक्ट ऑफ्शन है। बनारसी येलो सूट के साथ एक्ट्रेस ने हैवी ज्वेलरी जोड़ा है। आप चाहें तो सिंपल पर्ल सेट पहन सकती हैं।

Image credits: Instagram

वेस्टर्न में लगेंगी 'देसी गर्ल', न्यू ईयर में पहनें प्रियंका सी ड्रेस

सुहागरात में हुस्न के कायल होंगे पिया जी, जब पहनेंगी ये Red Net Saree!

हुस्न की लगेंगी मल्लिका, कजिन की शादी में पहनें श्रीलीला से 8 लहंगे

शादी के बाद पिया की नजर नहीं हटेगी, जब पहनेंगी कीर्ति सुरेश सी 8 साड़ी