मेकअप के दौरान चेहरे के कुछ हिस्सों को उभार कर आप चेहरे को बेहतरीन लुक दे सकती हैं। जानिए मेकअप के दौरान फेस के किन हिस्सों को हाईलाइट जरूर करना चाहिए।
बेसिक मेकअप जैसे कि प्राइमर, फाउंडेशन, कंसीलर आदि लगाने के बाद आप चिकबोंस को हाईलाइट करने के लिए ब्लश का इस्तेमाल करें। अब हाईलाइटर लगाएं।
मेकअप के दौरान आपको लिप का हिस्सा (क्यूपिड बो) को हाईलाईट जरूर करना चाहिए। लिप लाइनर या लिप ग्लॉस में भी हाइलाइटर मिलाकर लगा सकती हैं।
आईब्रो की आर्च में हाईलाइटर लगाएं और ब्रश की मदद से ब्रो बोंस एरिया को हाईलाइट करें। आंखों के कॉर्नर में आप कलरफुल आईशैडो का इस्तेमाल कर सकती हैं।
गोल्ड, सिल्वर, क्रीम या फिर कैरेमल आईशैडो की मदद से आप टिअर डॉट एरिया (आंखों के कोने) को हल्का हाईलाइट करें। इससे आपका मेकअप लुक इनहेंस होगा।
बेसिक मेकअप के बाद हल्का हाईलाइटर लेकर आप नोज ब्रिज से टिप तक लगा सकती हैं। इससे मेकअप लुक चमक जाएगा।