चेहरे की बनावट को उभारे जरा! Makeup के वक्त 6 तरह से करें Highlight
Other Lifestyle Dec 13 2024
Author: Bhawana tripathi Image Credits:pinterest
Hindi
फेस को करें हाईलाइट
मेकअप के दौरान चेहरे के कुछ हिस्सों को उभार कर आप चेहरे को बेहतरीन लुक दे सकती हैं। जानिए मेकअप के दौरान फेस के किन हिस्सों को हाईलाइट जरूर करना चाहिए।
Image credits: pinterest
Hindi
Cheekbones करें हाईलाइट
बेसिक मेकअप जैसे कि प्राइमर, फाउंडेशन, कंसीलर आदि लगाने के बाद आप चिकबोंस को हाईलाइट करने के लिए ब्लश का इस्तेमाल करें। अब हाईलाइटर लगाएं।
Image credits: pinterest
Hindi
Cupid's bow को बनाएं चमकदार
मेकअप के दौरान आपको लिप का हिस्सा (क्यूपिड बो) को हाईलाईट जरूर करना चाहिए। लिप लाइनर या लिप ग्लॉस में भी हाइलाइटर मिलाकर लगा सकती हैं।
Image credits: pinterest
Hindi
ब्रो बोंस हाईलाइट
आईब्रो की आर्च में हाईलाइटर लगाएं और ब्रश की मदद से ब्रो बोंस एरिया को हाईलाइट करें। आंखों के कॉर्नर में आप कलरफुल आईशैडो का इस्तेमाल कर सकती हैं।
Image credits: pinterest
Hindi
टिअर डॉट एरिया हाईलाइट
गोल्ड, सिल्वर, क्रीम या फिर कैरेमल आईशैडो की मदद से आप टिअर डॉट एरिया (आंखों के कोने) को हल्का हाईलाइट करें। इससे आपका मेकअप लुक इनहेंस होगा।
Image credits: pinterest
Hindi
नोजब्रिज हाईलाइट
बेसिक मेकअप के बाद हल्का हाईलाइटर लेकर आप नोज ब्रिज से टिप तक लगा सकती हैं। इससे मेकअप लुक चमक जाएगा।