Hindi

खिलखिलाती मोहनी सूरत से लूटे दिल! चुनें Dhvani Bhanushali से 7 ब्लाउज

Hindi

ग्रीन सिल्क ब्लाउज डिजाइन

ध्वनि भानुशाली के हरे रंग के सिल्क ब्लाउज में गोल्डन जरी वर्क किया गया है। ध्वनि की तरह ही आप भी लहंगे के साथ कंट्रास्ट कलर का नेकलाइन ब्लाउज बनवा सकती हैं।

Image credits: instagram
Hindi

सीक्वेन ब्लैक स्लीवलेस ब्लाउज

अगर आप नेट की या फिर टिशु सिल्क साड़ी पहन रही हैं तो ऐसे में सीक्वेंस ब्लाउज आप पर खूब फबेंगे। ऑनलाइन या फिर मार्केट से 500 रु में ऐसे ब्लाउज जरूर खरीदें।

Image credits: instagram
Hindi

बैकलेस मिरर वर्क चोली से लूटे दिल

बहन की शादी में ध्वनि भानुशाली की तरह लहंगे संग बैकलेस मिरर वर्क ब्लाउज बनवाएं। इससे आपकी छवि अनोखी दिखेगी और हर कोई तारीफ करेगा। 

Image credits: instagram
Hindi

डीप वी नेक एम्बैलिस्ड ब्लाइज

नेट की एंब्रॉयडरी साड़ी के साथ आजकल के स्टाइलिश और फैशनेबल एम्बैलिश्ड ब्लाउज आप बनवा सकती हैं। इससे आप बेहतरीन तरीके से फिगर फ्लॉन्ट करें।

Image credits: instagram
Hindi

फ्लोरल एंब्रॉयडरी ब्लाउज

अगर शादी फंक्शन के लिए हैवी एंब्रॉयडरी वर्क लहंगा चुना है तो सेम फैब्रिक के साथ स्लीवलेस स्वीटहार्ट नेकलाइन ब्लाउज बनवाएं। इससे आप रॉयल क्वीन लगेंगी।

Image credits: instagram
Hindi

ब्रालेट स्टाइल ब्लाउज

गोल्डन ब्रालेट ब्लाउज का आजकल खूब चलन बढ़ गया है। आपको साड़ी के साथ ऐसे ब्लाउज डिजाइन जरूर ट्राई करने चाहिए। 

Image credits: instagram

मिसेज पटौदी ने सेट किया 2025 के लिए फैशन गोल, 7 ड्रेस में काटा गदर

45+ में दिखें नई नवेली दुल्हन, हटकर चुनें Keerthy Suresh से 10 Blouse

बिना सैलून जाए ! 5 मिनट में बनाएं Keerthy Suresh जैसी 8 हेयरस्टाइल

चेहरे की बनावट को उभारे जरा! Makeup के वक्त 6 तरह से करें Highlight