फैशन की वजह से अक्सर चर्चाओं में रहने वालीं कीर्ति सुरेश के लेटेस्ट ब्लाउज डिजाइन्स यहां देखें। जिन्हें आप एथनिक वियर के साथ कैरी करके स्टनिंग लग सकती हैं।
पेस्टल कलर वाला कीर्ति का ये ऑफ शोल्डर बीडेड ब्लाउज कमाल की चॉइस है। इसे उन्होंने मैचिंग लहंगा के साथ पेयर किया हुआ है। इस तरह के ब्लाउज से अलग ही लुक देखने को मिलेगा।
कीर्ति ने स्काय ब्लू लहंगा के साथ पेस्टल कलर का हॉल्टर नेक शीयर ब्लाउज मैचिंग के तौर पर पहना है। इस लॉन्ग पैटर्न वाले ब्लाउज में फ्रंट स्लिट है। इस पर कमाल का नेट वर्क किया गया है।
एक्ट्रेस ने मल्टी कलर के लहंगा के साथ फॉलिंग स्लीव वाला एंब्रायडर्ड स्टडेड ब्लाउज डिजाइन पेयर किया हुआ है। इस ब्लाउज की डीप बैक साइड में कीर्ति कहर बरपा रही हैं।
मल्टी कलर की साड़ी और लहंगा को अट्रैक्टिव लुक देने के लिए आप इस तरह का मल्टी लहरिया सेमी स्लीव ब्लाउज चुन सकती हैं। ऐसा पैटर्न हर मौके पर स्टाइलिश लुक देगा।
एक्ट्रेस ने प्रिंटेड लहंगे के साथ मैचिंग प्रिंटेड वीनेक ब्लाउज डिजाइन पेयर किया हुआ है। इस सिंपल ब्लाउज को आप फेस्टिवल के मौके पर एथनिक वियर के साथ पेयर कर सकते हैं।
एक्ट्रेस ने शिमरी गोल्डन साड़ी के साथ बहुत ही सोबर जीरो नेक गोल्डन ब्लाउज पहना हुआ है। इस ब्लाउज पर फ्रंट में हैवी एंब्रॉयडरी की गई है, जिसमें वे बेहद ही सुंदर लग रही है।
एक्ट्रेस ने ग्रे कलर की शिमरी साड़ी के साथ स्लीवलेस सिंगल स्ट्रैप ब्लाउज पेयर किया हुआ है। इस ब्लाउज की डीप बैक साइड में कीर्ति कहर बरपा रही हैं।
एक्ट्रेस ने पिंक कलर की साड़ी के साथ मैचिंग हेक्सागॉन नेक थ्रेड वर्क नेट ब्लाउज डिजाइन पेयर किया हुआ है। इसे आप फेस्टिवल के मौके पर एथनिक वियर के लिए पेयर कर सकती हैं।
कीर्ति ने सिल्वर और गोल्डन कलर वाले शिमरी लहंगे के साथ स्कूप नेक सीक्विन ब्लाउज पेयर किया हुआ है। इस ब्लाउज पर कमाल का सितारा वर्क किया गया है, जिसमें एक्ट्रेस कमाल लग रही हैं।
पार्टी सीजन के लिए स्वीटहार्ट नेक या डीप नेक में आप इस तरह का पर्ल वर्क फुल स्लीव ब्लाउज चुन सकती हैं। ये डिजाइन आपकी डिजाइनर साड़ी में चार चांद लगा सकता है।