Hindi

45+ में दिखें नई नवेली दुल्हन, हटकर चुनें Keerthy Suresh से 10 Blouse

Hindi

कीर्ति सुरेश के लेटेस्ट ब्लाउज डिजाइन

फैशन की वजह से अक्सर चर्चाओं में रहने वालीं कीर्ति सुरेश के लेटेस्ट ब्लाउज डिजाइन्स यहां देखें। जिन्हें आप एथनिक वियर के साथ कैरी करके स्टनिंग लग सकती हैं।

Image credits: Keerthy Suresh/instagram
Hindi

ऑफ शोल्डर बीडेड ब्लाउज

पेस्टल कलर वाला कीर्ति का ये ऑफ शोल्डर बीडेड ब्लाउज कमाल की चॉइस है। इसे उन्होंने मैचिंग लहंगा के साथ पेयर किया हुआ है। इस तरह के ब्लाउज से अलग ही लुक देखने को मिलेगा।

Image credits: Keerthy Suresh/instagram
Hindi

हॉल्टर नेक शीयर ब्लाउज

कीर्ति ने स्काय ब्लू लहंगा के साथ पेस्टल कलर का हॉल्टर नेक शीयर ब्लाउज मैचिंग के तौर पर पहना है। इस लॉन्ग पैटर्न वाले ब्लाउज में फ्रंट स्लिट है। इस पर कमाल का नेट वर्क किया गया है।

Image credits: Keerthy Suresh/instagram
Hindi

एंब्रायडर्ड स्टडेड ब्लाउज डिजाइन

एक्ट्रेस ने मल्टी कलर के लहंगा के साथ फॉलिंग स्लीव वाला एंब्रायडर्ड स्टडेड ब्लाउज डिजाइन पेयर किया हुआ है। इस ब्लाउज की डीप बैक साइड में कीर्ति कहर बरपा रही हैं।

Image credits: INSTAGRAM
Hindi

मल्टी लहरिया सेमी स्लीव ब्लाउज

मल्टी कलर की साड़ी और लहंगा को अट्रैक्टिव लुक देने के लिए आप इस तरह का मल्टी लहरिया सेमी स्लीव ब्लाउज चुन सकती हैं। ऐसा पैटर्न हर मौके पर स्टाइलिश लुक देगा।

Image credits: Keerthy Suresh/instagram
Hindi

प्रिंटेड वीनेक ब्लाउज डिजाइन

एक्ट्रेस ने प्रिंटेड लहंगे के साथ मैचिंग प्रिंटेड वीनेक ब्लाउज डिजाइन पेयर किया हुआ है। इस सिंपल ब्लाउज को आप फेस्टिवल के मौके पर एथनिक वियर के साथ पेयर कर सकते हैं।

Image credits: Keerthy Suresh/instagram
Hindi

जीरो नेक गोल्डन ब्लाउज

एक्ट्रेस ने शिमरी गोल्डन साड़ी के साथ बहुत ही सोबर जीरो नेक गोल्डन ब्लाउज पहना हुआ है। इस ब्लाउज पर फ्रंट में हैवी एंब्रॉयडरी की गई है, जिसमें वे बेहद ही सुंदर लग रही है।

Image credits: Keerthy Suresh/instagram
Hindi

स्लीवलेस सिंगल स्ट्रैप ब्लाउज

एक्ट्रेस ने ग्रे कलर की शिमरी साड़ी के साथ स्लीवलेस सिंगल स्ट्रैप ब्लाउज पेयर किया हुआ है। इस ब्लाउज की डीप बैक साइड में कीर्ति कहर बरपा रही हैं।

Image credits: Keerthy Suresh/instagram
Hindi

थ्रेड वर्क नेट ब्लाउज डिजाइन

एक्ट्रेस ने पिंक कलर की साड़ी के साथ मैचिंग हेक्सागॉन नेक थ्रेड वर्क नेट ब्लाउज डिजाइन पेयर किया हुआ है। इसे आप फेस्टिवल के मौके पर एथनिक वियर के लिए पेयर कर सकती हैं।

Image credits: Keerthy Suresh/instagram
Hindi

स्कूप नेक सीक्विन ब्लाउज

कीर्ति ने सिल्वर और गोल्डन कलर वाले शिमरी लहंगे के साथ स्कूप नेक सीक्विन ब्लाउज पेयर किया हुआ है। इस ब्लाउज पर कमाल का सितारा वर्क किया गया है, जिसमें एक्ट्रेस कमाल लग रही हैं।

Image credits: Keerthy Suresh/instagram
Hindi

पर्ल वर्क फुल स्लीव ब्लाउज

पार्टी सीजन के लिए स्वीटहार्ट नेक या डीप नेक में आप इस तरह का पर्ल वर्क फुल स्लीव ब्लाउज चुन सकती हैं। ये डिजाइन आपकी डिजाइनर साड़ी में चार चांद लगा सकता है।

Image credits: Keerthy Suresh/instagram

बिना सैलून जाए ! 5 मिनट में बनाएं Keerthy Suresh जैसी 8 हेयरस्टाइल

चेहरे की बनावट को उभारे जरा! Makeup के वक्त 6 तरह से करें Highlight

रूप और संस्कार की होंगी तारीफ, जब पहनेंगी Nimrit Kaur जैसे 8 सूट

वेस्टर्न में लगेंगी 'देसी गर्ल', न्यू ईयर में पहनें प्रियंका सी ड्रेस