Hindi

साड़ी में मोटा पेट छुपाएं, ट्राय करें स्लिम लुक देने वाली ये 8 साड़ियां

Hindi

धोती स्टाइल साड़ी का स्वैग

शिल्पा शेट्टी हमेशा सबसे हटकर फैशन ट्रेंड फॉलो करती हैं। उनकी ये धोती स्टाइल साड़ी उन महिलाओं के लिए परफेक्ट ऑप्शन हैं जो अपना बैली फैट छुपाना चाहती हैं।

Image credits: instagram
Hindi

सीक्वेन का स्लिम फिगर कनेक्शन

आजकल सीक्वेन साड़ियों को पसंद भी खूब किया जा रहा है और इसकी एक वजह साड़ी का इलूजन है। इसकी शाइन की वजह से आपका बॉडी शेप हाईलाइट नहीं होता है और स्लिम लुक मिलता है।

Image credits: instagrma
Hindi

कियारा की शरारा सेट साड़ी

आपके बॉडी फैट को छुपाने में शरारा सेट बड़े काम आते हैं। अगर आप नई स्टाइल के हाई वेस्ट शरारा सेट साड़ी पहनें तो आपको बेली फैट की कोई फिक्र नहीं करनी पड़ेगी।

Image credits: instagram
Hindi

काजोल की तरह चुनें फ्रिल साड़ी

फ्रिल साड़ियां कॉर्नर पर हमेशा थोड़ा फूली हुई होती हैं जिसकी वजह से आपको ये स्लिम-ट्रिम लुक देती हैं। इसपर आप भी काजोल की तरह फुल स्लीव ब्लाउज पहन सकती हैं।

Image credits: instagram
Hindi

लाइट वेट वाली शिफॉन साड़ियां

रॉकी की रानी फिल्म प्रमोशन में आलिया ने काफी मल्टी शेड्स वालीं शिफॉन साड़ियां चुनीं। इससे उन्हें अपना प्रेंग्नेसी के बाद बढ़ा वजन छुपाने में काफी मदद भी मिली। 

Image credits: instagram
Hindi

नोरा का मराठी मुलगी स्टाइल

मराठी स्टाइल में ड्रेप की जाने वाली साड़ियां भी बैली फैस को हाईड करने का एक शानदार तरीका हैं। इस तरह की साड़ियां आपको इंडो वेस्टर्न लुक देती हैं। 

Image credits: instagram
Hindi

रश्मिका की रेडी टू वियर साड़ी

अपनी कमर के साइज के मुताबिक आप रेडी टू वियर साड़ियां चुन सकती हैं। ये हर महिला को काफी कूल स्लिम लुक देने में मदद करती हैं और ये खूब कंफर्टेबल भी होती हैं। 

Image credits: instagram
Hindi

ब्लैक शेड्स साड़ी का कमाल

जैसा कि हम जानते हैं सिर्फ एक ब्लैक कलर ही है जिसमें हर कोई अपना फैट छुपा सकता है। ऐसे में आप खुद को स्लिम दिखाने के लिए विद्या बालन की तरह ब्लैक शेड्स साड़ी चुन सकती हैं।

Image credits: instagram

करीना की ननद जैसे पहनें कुर्ता सेट्स, लोग कहेंगे- Wow नवाबी स्टाइल!

अंडे से लेकर चाय की पत्ती से बनाएं ये ऑर्गेनिक खाद

Diwali Look : Sara Ali Khan की तरह बस 15 दिनों में फ्लैट करें टमी

7 सबसे अच्छी महक वाले Indoor Plant, लगेगा जैसे बेडरूम में इत्र फैल गया