जैसे पौधों को पानी की जरूरत होती है वैसे ही समय-समय पर गमले में खाद डालना भी जरूरी होता है। इससे पेड़ पौधों को पोषण मिलता है और वह हरे भरे रहते हैं।
आप पेड़ पौधों के लिए बाहर से खाद लेकर आते हैं तो आज हम आपको बताते हैं किचन वेस्ट जैसे आलू, अंडे या सब्जियों के छिलके से कैसे आप बाजार से बेहतर खाद बना सकते हैं।
घर में ऑर्गेनिक खाद बनाने के लिए आपको सब्जी के छिलके, अंडे के छिलके, आलू के छिलके, इस्तेमाल की हुई चाय पत्ती जैसी सभी चीजों को फेंकना नहीं है बल्कि स्टोर करना है।
घर पर ऑर्गेनिक खाद बनाने के लिए एक बड़ा डिब्बा या कोई बाल्टी ले लीजिए। जब भी आप किसी सब्जी, अंडे या चाय पत्ती का इस्तेमाल करें तो इसे फेंकने की वजह इसे बाल्टी में डाल दें।
बाल्टी में रोज छिलका इकट्ठा करते जाएं और इसे ढक कर रख दें, लेकिन इसमें थोड़े छेद कर दें ताकि हवा का वेंटिलेशन हो और पानी सूख जाए। आप 1 बार में 8-10 दिन का वेस्ट ले सकते हैं।
किचन वेस्ट इकट्ठा करने के बाद इसे किसी अलग जगह पर आप ढककर रख दें। कुछ महीनों में आपकी खाद तैयार हो जाएगी। इस खाद का इस्तेमाल पेड़-पौधों में करें।