Other Lifestyle

अंडे से लेकर चाय की पत्ती से बनाएं ये ऑर्गेनिक खाद

Image credits: Getty

क्यों जरूरी है पौधों के लिए खाद

जैसे पौधों को पानी की जरूरत होती है वैसे ही समय-समय पर गमले में खाद डालना भी जरूरी होता है। इससे पेड़ पौधों को पोषण मिलता है और वह हरे भरे रहते हैं।

Image credits: freepik

जीरो वेस्ट से बनाएं ऑर्गेनिक खाद

आप पेड़ पौधों के लिए बाहर से खाद लेकर आते हैं तो आज हम आपको बताते हैं किचन वेस्ट जैसे आलू, अंडे या सब्जियों के छिलके से कैसे आप बाजार से बेहतर खाद बना सकते हैं।

Image credits: Getty

ऑर्गेनिक खाद बनाने की सामग्री

घर में ऑर्गेनिक खाद बनाने के लिए आपको सब्जी के छिलके, अंडे के छिलके, आलू के छिलके, इस्तेमाल की हुई चाय पत्ती जैसी सभी चीजों को फेंकना नहीं है बल्कि स्टोर करना है।

Image credits: Getty

ऐसे बनाएं ऑर्गेनिक खाद

घर पर ऑर्गेनिक खाद बनाने के लिए एक बड़ा डिब्बा या कोई बाल्टी ले लीजिए। जब भी आप किसी सब्जी, अंडे या चाय पत्ती का इस्तेमाल करें तो इसे फेंकने की वजह इसे बाल्टी में डाल दें।

Image credits: Getty

रोज इकट्ठा करें छिलके

बाल्टी में रोज छिलका इकट्ठा करते जाएं और इसे ढक कर रख दें, लेकिन इसमें थोड़े छेद कर दें ताकि हवा का वेंटिलेशन हो और पानी सूख जाए। आप 1 बार में 8-10 दिन का वेस्ट ले सकते हैं।

Image credits: Getty

कुछ महीनों में तैयार हो जाएगी

किचन वेस्ट इकट्ठा करने के बाद इसे किसी अलग जगह पर आप ढककर रख दें। कुछ महीनों में आपकी खाद तैयार हो जाएगी। इस खाद का इस्तेमाल पेड़-पौधों में करें।

Image credits: Getty