Hindi

सबसे जुदा अदा पाने के लिए ट्राई करें रश्मिका मंदाना के 10 एथेनिक वियर

Hindi

दिवाली पर पहने रश्मिका की तरह खूबसूरत साड़ी

साउथ इंडियन एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना के एथेनिक वियर बहुत ही कमाल होते हैं। जैसे इस तस्वीर में वह शेडेड साड़ी के साथ डीप नेक ब्लाउज और इयररिंग्स पहने नजर आ रही हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

बंद गले के ब्लाउज के साथ पहने फ्लोरल प्रिंट साड़ी

रश्मिका के इस लुक को आप कॉपी कर सकते हैं, जिसमें वह एल्बो स्लीव्स बंद गले का ब्लाउज पहनी हुई है और उसके साथ पेस्टल कलर की फ्लोरल प्रिंट साड़ी कैरी की हुई है।

Image credits: Instagram
Hindi

छोटी दिवाली पर पहने स्ट्राइप्ड साड़ी

इस तरह की होरिजेंटल स्ट्राइक साड़ी आजकल बहुत चलन में है। इसके साथ आप वर्टिकल स्ट्राइप स्टेप वाला ब्लाउज पहन सकती हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

आइवरी कलर है फॉरएवर

रश्मिका की तरह आप आइवरी कलर की सिंपल बॉर्डर वाली साड़ी पहन सकती हैं और इसी बॉर्डर से मैच करता हुआ ब्लाउज पहने। बालों को ओपन रखें और सिर्फ इयररिंग्स पहन कर अपने लुक को पूरा करें।

Image credits: Instagram
Hindi

रॉयल लुक के लिए पहने व्हाइट टिशू साड़ी

रश्मिका के इस लुक को रीक्रिएट करने के लिए आप व्हाइट या ऑफ व्हाइट कलर की गोल्डन बॉर्डर वाली टिशू या ऑर्गेनसा की साड़ी कैरी कर सकती हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

दिवाली पर पहने ब्रोकेड सूट

ब्रोकेड मटेरियल का सूट दीपावली पर बहुत ही हैवी और स्टाइलिश लुक आपको दे सकता है। आप इससे शरारा और शॉर्ट कुर्ता बनवा सकते हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

लाल रंग के लहंगे में दिखेंगी लाल परी

रश्मिका जैसे इस तरीके का रेड कलर का लहंगा दीपावली पर पहनें और एकदम धांसू लुक पाएं। इसके साथ बोल्ड आई मेकअप करें, बाल खुले रखे और बिंदी लगाकर अपने लुक को एकदम स्टाइलिश बनाएं।

Image credits: Instagram
Hindi

यंग गर्ल्स पहने फ्लोरल प्रिंटेड सूट

यंग गर्ल्स पर इस तरीके का फ्लोरल प्रिंट अनारकली बहुत खूबसूरत लगेगा। इसके साथ कंट्रास्ट में ग्रीन चुन्नी पहने और ऑक्सिडाइज ज्वेलरी पहन कर अपने लुक को कंप्लीट करें।

Image credits: Instagram
Hindi

स्टोन और कुंदन लगी साड़ी दिवाली पर पहने

दिवाली के मौके पर आप इस तरह की बेज कलर की साड़ी पहन सकती है, जिसमें बहुत खूबसूरत कुंदन और स्टोन का फाइन वर्क किया हुआ है। इसके साथ जूड़ा बनाकर अपने लुक को पूरा करें।

Image credits: Instagram

सोना चांदी ही नहीं धनतेरस पर घर में जरूर लें आए ये पांच चीजें

उफ्फ ये अदा! सारा तेंदुलकर की लेटेस्ट एथनिक ड्रेस को करें COPY

ऐश्वर्या ना करीना, मनीष मल्होत्रा की पार्टी में छाई अंबानी की बेटी-बहू

उम्र में 10 साल लगेंगी कम, पहनकर तो देखें रानी मुखर्जी जैसी 8 साड़ियां