Other Lifestyle

Diwali Look : Sara Ali Khan की तरह बस 15 दिनों में फ्लैट करें टमी

Image credits: Sara Ali Khan instagram

सारा ने फैंस, फॉलोअर्स को किया इंस्पायर

सारा अली के हालिया पोस्ट ने इंटरनेट यूजर्स को गजब के ट्रांस्फॉर्मेशन के बारे में इंफर्मेशन दी है। वे खुद से जुड़ी अपडेट शेयर करने में चूकती नहीं हैं। 

Image credits: Sara Ali Khan instagram

सारा ने दिखाई पेट की चर्बी

सारा ने अपने सोशल अकाउंट पर बेली फैट ( Sara Flaunt Belly Fat) दिखाते हुए तस्वीर शेयर की है । एक्ट्रेस ने ये भी बताया कि वे इस पोस्ट को शेयर से हिचकिचा रहीं थी ।

Image credits: Sara Ali Khan instagram

सारा का गजब ट्रांस्फॉर्मेशन

सारा अली खान ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट स्टोरी पर एक तस्वीर शेयर की थी, जिसमें वो जिम आउटफिट पहने जमीन पर बैठी नजर आ रही थीं।

Image credits: Sara Ali Khan instagram

दिवाली पार्टी में दिखाए एब्स

इसी पोस्ट में सारा ने अपनी दो और तस्वीरें शेयर की हैं, इन फोटोज में सारा फिट नजर आ रही हैं। वो अपने एब्स फ्लॉन्ट करती नजर आ रही हैं।

Image credits: Sara Ali Khan instagram

मनीष मल्होत्रा की पार्टी में दिखाया हॉट लुक

सारा अली हाल ही में मनीष मल्होत्रा की दिवाली पार्टी में नजर आई थीं. इस पार्टी में वो पूरी तरह फिट दिखाई दीं थीं।

Image credits: Sara Ali Khan instagram

सारा ने खुद का वजन किया आधा

सारा अली खान पहले बहुत फैटी थी, फिल्मों में आने से पहले उन्होंने 45 किलो वजन घटाया था। इसके बाद सारा कई बार अपनी वेट लॉस जर्नी के बारे में बात करती दिखाई दी हैं।

Image credits: Sara Ali Khan instagram

सारा के फैंस हुए लट्टू

सारा अली खान के इस शॉकिंग ट्रांसफॉमेशन की उनके फैंस ने  जमकर तारीफ की है। 

Image credits: Sara Ali Khan instagram