करीना की ननद जैसे पहनें कुर्ता सेट्स, लोग कहेंगे- Wow नवाबी स्टाइल!
Other Lifestyle Nov 08 2023
Author: Shivangi Chauhan Image Credits:instagram
Hindi
कमाल की चॉइस चिकनकारी कुर्ता सेट
हमेशा ही लखनवी पैटर्न आपको नवाबी लुक देते हैं। उसमें आप चाहें तो सोहा की तरह ऐसा चिकनकारी वर्क वाला कुर्ता सेट अपने लिए चुन सकती हैं।
Image credits: instagram
Hindi
नेट सूट पर सुंदर बूटी डिजाइन
थ्री-फोर्थ स्लीव्स लेंथ में सोहा का ये नेट फैब्रिक वाला सूट बहुत सुंदर लग रहा है। इसपर बहुत की खूबसूरत बूटी डिजाइन है जो कि इसकी सुंदरता को बढ़ा रहा है।
Image credits: instagram
Hindi
डबल शेड में खरीदें कॉटन सूट
कॉटन सूट हमेशा से ही हर लड़की को पसंद आते हैं क्योंकि ये स्टाइल ही नहीं आपको कंफर्ट भी देते हैं। इसलिए आपको भी इस तरह के डबल शेड में कॉटन सूट जरूर खरीदना चाहिए।
Image credits: instagram
Hindi
पिंक सूट में प्यारी लग रहीं सोहा
पिंक कलर लड़कियों का फेवरेट होता है और ये उनपर काफी सुंदर भी लगता है। इसलिए ये मैटलिक पिंक कलर का शिमरी सूट कलेक्शन में लाना वाकई एक स्मार्ट ऑप्शन होगा।
Image credits: instagram
Hindi
A लाइन ब्रॉकेट कुर्ती सेट
ब्रॉकेट कपड़ा हमेशा आपको शाही लुक देता है। आप सिंपल का 2 मीटर कपड़ा लेकर ऐसा A लाइन ब्रॉकेट कुर्ता बनवाकर लेगिंग के साथ भी पेयर कर सकती हैं।
Image credits: instagram
Hindi
ट्रेडिशनल सूट में नवाबी स्टाइल
हैवी सूट की तलाश में हैं तो सोहा अली खान के इस लुक पर जरूर नजर डालें। इस थ्रेड वर्क वाले ट्रेडिशनल सूट में उनका नवाबी स्टाइल वाकई उभरकर आ रहा है।
Image credits: instagram
Hindi
गोल्डन लेस वाला वाइट सूट
सोहा अली खान सिंपल में भी कमाल लगती हैं। इस वाइट सूट को ही ले लीजिए, जिसमें सिर्फ गोल्डन लेस वर्क हैं लेकिन उन्होंने मैचिंग झुमकों के साथ इसे बखूबी स्टाइल में पहना है।