Hindi

पतले होंठों में दिखेगा उभार, चुनें Athiya Shetty से 6 लिपिस्टिक कलर

Hindi

चैरी रेड लिपिस्टिक शेड

अथिया शेट्टी ने रेड कलर के को-ऑर्ड सेट के साथ रेड कलर की लिपस्टिक लगाई है जो कि उनके चेहरे में स्टेटमेंट लुक का काम कर रही है। आप भी ऐसा लिपस्टिक शेड चुन सकती है।

Image credits: instagram
Hindi

पिंक लिपिस्टिक शेड

अगर आप ड्रेस से मैचिंग लिपिस्टिक चुनती हैं तो पतले होंठ भी हैवी लुक देते हैं। आप पिंक साड़ी या सूट के साथ डिफरेंट शेड्स चुन सकती हैं। 

Image credits: instagram
Hindi

ऑरेंज लिपिस्टिक शेड

ब्लू कलर की ड्रेस के साथ आप आसानी से ऑरेंज लाइट कलर लिपिस्टिक का शेड चुन सकती हैं। ऐसी लिपस्टिक ज्यादातर सभी ड्रेस के साथ आसानी से मैच हो जाती है।

Image credits: Athiya Shetty/instagram
Hindi

न्यूड लिपिस्टिक शेड

आप किसी भी ब्राइट कलर की ड्रेस के साथ न्यूड लिपिस्टिक शेड लगा सकती हैं। ऐसी लिपिस्टिक आपको अपने मेकअप किट में जरूर रखना चाहिए। 

Image credits: social media
Hindi

न्यूड ब्राउन लिपिस्टिक

अगर होंठों को नैचुरल लुक देना है न्यूड ब्राउन लिपिस्टिक आपके लिए परफेक्ट ऑप्शन होगा। 

Image credits: social media
Hindi

ब्राउन कलर लिपिस्टिक

अगर आप इंडोवेस्टर्न ड्रेस पहन रही हैं तो कॉफी ब्राउन कलर लिपिस्टिक लगा सकती हैं। 

Image credits: instagram

उलझने की झंझट खत्म ! आथिया सी Simple Hairstyle में दिखें कातिल हसीना !

पार्टी के बाद बच गए हैं Disposal Cup, फेंके नहीं बनाएं 7 DIY क्राफ्ट

मां लगाएगी नजर का काला टीका, जब भैया की शादी में पहनेंगी ब्लैक लहंगा

Velvet Saree पर मिल रहा हैवी डिस्काउंट, 1 K में खरीदें गॉर्जियस साड़ी