Hindi

पगफेरे की रस्म में बिटिया लगेगी ज्यादा सुंदर, चुनें रश्मिका से 6 सूट

Hindi

हैवी एंब्रॉयडरी रेड सूट

एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना ने हैवी एंब्रॉयडरी का शरारा सूट पहना है। पूरे सूट में गोल्डन जरी का वर्क है। वहीं दुपट्टे में भी सेम वर्क दिख रहा है। आप पगफेरों में ऐसा सूट पहन सकती हैं।

Image credits: our own
Hindi

ऑरेंज स्ट्रेट लॉन्ग एंब्रॉयडरी सूट

नई ब्याही लड़कियां रश्मिका मंदाना से सूट पहन खास दिन में राजकुमारी जितनी सुंदर दिखेंगी। ऑरेंज स्ट्रेट लॉन्ग एंब्रॉयडरी सूट में घेरदार शरारा वियर करें।

Image credits: instagram
Hindi

एंब्रॉयडरी स्ट्रेट रेड लॉन्ग सूट

रश्मिका का एंब्रॉयडरी स्ट्रेट रेड लॉन्ग सूट भी कमाल का है। सूट में डीप वीनेकलाइन है जो इसे खास बना रही है। 

Image credits: our own
Hindi

नेट एंब्रॉयडरी सूट डिजाइन

बोटनेक डिजाइन के नेट एंब्रॉयडरी सूट डिजाइन में एक्ट्रेस का  कमाल लुक दिख रहा है। फुल स्लीव सूट के साथ स्टेटमेंट चांदबालियां खूब जम रही हैं। 

Image credits: instagram
Hindi

सिल्क रेड सूट डिजाइन

गोल्डन दुपट्टे के साथ सिल्क रेड सूट भी  कमाल लग रहा है। आप ऐसे प्लेन सूट के साथ एंब्रॉयडरी मैचिंग दुपट्टा पहन भी मायके में कयामत ढा सकती हैं।

Image credits: instagram
Hindi

पैंट संग पहनें शॉर्ट एंब्रॉयडरी कुर्ता

स्काई ब्लू शॉर्ट एंब्रॉयडरी कुर्ता गोरी लड़कियों की सुंदरता को चार गुना बढ़ा देगा। सूट संग आप सलवार या पैंट वियर करें।

Image credits: instagram

V-Neck Blouse Designs आपको देंगे ग्लैमरस + स्टाइलिश लुक

अगर आप भी पहनती हैं ब्लैक ड्रेस, तो जान लीजिए कैसा है आपका चरित्र

फेवीकोल सा मजबूत रहेगा जोड़ ! मंगलसूत्र+चेन संग पहनें 8 Gold Locket

100 रु में मिलेगा रानी वाला लुक ! साड़ी संग चुनें 8 Net Blouse Design