Hindi

V-Neck Blouse Designs आपको देंगे ग्लैमरस + स्टाइलिश लुक

Hindi

कितने तरह का होता है वी-नेकलाइन

वी-नेकलाइन में आपको कई शेप और वैरायटी मिल जाएंगी। इसमें आप शैलो से डीप, नैरो से ब्रॉड और सॉफ्ट से शार्प शेप जैसे ब्लाउज बनावा सकती हैं। 

Image credits: fashion_boutique_by_shree instagram
Hindi

प्लंजिंग वी-नेकलाइन ब्लाउज डिजाइन

यह डीप वी-नेक का बोल्ड वर्ज़न है, जो आपको पार्टियों और इवेंट्स में ग्लैमरस लुक देता है। इस तरह का ब्लाउज साड़ी के साथ पहनने पर एकदम ड्रामेटिक इफ़ेक्ट देता है। 

Image credits: instagram storeno.6
Hindi

बोटनेक हाफ ओपन वी-नेकलाइन ब्लाउज़ डिज़ाइन

वी-नेकलाइन को साड़ी ब्लाउज़ में बोटनेक के साथ मिक्स किया जा सकता है, जो ट्रेडिशनल और मॉडर्न लुक देता है। यह पतली और लंबी गर्दन वाली महिलाओं पर बेहद खूबसूरत लगता है। 

Image credits: instagram storeno.6
Hindi

डीप वी-नेकलाइन ब्लाउज डिजाइन

क्लासिक और स्लीक लुक के लिए डीप-वी नेकलाइन वाले ब्लाउज डिजाइन परफ़ेक्ट हैं। इन ब्लाउज़ को पार्टी या फंक्शन में पहना जा सकता है। इसके साथ आप लाइटवेट चोकर सेट पहन सकती हैं।

Image credits: instagram storeno.6
Hindi

कर्व वी-नेकलाइन ब्लाउज डिजाइन

इसमें वी-नेकलाइन को हल्का कर्व दिया जाता है, जो साड़ी पहनने के बाद सॉफ्ट और एलिगेंट लुक देता है। यह हर तरह के फेस शेप और बॉडी टाइप के लिए बेस्च है।

Image credits: instagram storeno.6

अगर आप भी पहनती हैं ब्लैक ड्रेस, तो जान लीजिए कैसा है आपका चरित्र

फेवीकोल सा मजबूत रहेगा जोड़ ! मंगलसूत्र+चेन संग पहनें 8 Gold Locket

100 रु में मिलेगा रानी वाला लुक ! साड़ी संग चुनें 8 Net Blouse Design

50+ मम्मी लगेगी स्वीट-सिम्पल, पहनें ये 6 बंगाली कॉटन साड़ी