Hindi

फेवीकोल सा मजबूत रहेगा जोड़ ! मंगलसूत्र+चेन संग पहनें 8 Gold Locket

Hindi

गोल्ड लॉकेट

गोल्ड ज्वेलरी महिलाओं के श्रृंगार का अहम हिस्सा है लेकिन चेन-लॉकेट मंगलसूत्र से लेकर अलग-अलग चीजें लेने में बजट हिल जाता है। ऐसे में गोल्ड लॉकेट संग एक्स्ट्रा खर्चा बचा सकती हैं।

Image credits: instagram
Hindi

चेन के साथ लॉकेट

चेन लगभग हर महिला के पास होती है। आप इसे फ्लोरल पैडेंट संग स्टाइल करें। इसे आप नेकलेस और पैडेंट वाली मंगलसूत्र की तरह भी कैरी कर सकती हैं। ये लॉकेट 4-5 ग्राम में बन जाएगा।

Image credits: instagram
Hindi

सोने का लॉकेट डिजाइन

पतली-पतली पत्ती और चक्र डिजाइन पर तैयार ये गोल्ड लॉकेट भड़कीला लगता है। आप इसे चेन के जरूर टीमअप करें। ये वियर करने के बाद आप मंगलसूत्र और हार दोनों भूल जायेंगी।

Image credits: instagram
Hindi

मोती गोल्ड लॉेकेट

मोती गोल्ड लॉकेट थोड़ी हैवी होते हैं। आप इसे ट्रेडिशनल और मॉर्डन दोनों पैर्टन पर चुन सकती हैं। आजकल पर्ल वर्क डिमांड में हैं। ऐसे में इसे चेन संग जरूर स्टाइल करें।

Image credits: instagram
Hindi

मोर डिजाइन गोल्ड लॉकेट

मोर डिजाइन वाले गोल्ड लॉकेट मॉर्डन लुक के लिए परफेक्ट है। इन दिनों एंटीक ज्वेलरी का जमाना है। ये फैशनेबल लगने के साथ मजबूत जोड़ संग आते हैं। आप भी इसे चुन सकती हैं।

Image credits: instagram
Hindi

चेन के लिए हैवी लॉकेट

ग्रीन स्टोन संग ऐसी गोल्ड लॉकेट आपको महफिल में सबसे अलग दिखाएंगे। स्टेटमेंट ज्वेलरी पसंद हैं तो इसे वॉर्डरोब में जरूर शामिल करें। ये डिजाइन में भी बहुत मजबूत होते हैं।

Image credits: instagram
Hindi

हार्ट शेप गोल्ड लॉकेट

घुंघरू वाली लॉकेट 3-4 ग्राम में बनवाएं जा सकते हैं। आप इसे राउंड या फिर हार्ट शेप में चुनें। ये एडजेस्टबल और ओपन डिजाइन के साथ आते हैं। इसे आप डेलीवियर के लिए भी चुन सकती हैं।

Image credits: instagram

100 रु में मिलेगा रानी वाला लुक ! साड़ी संग चुनें 8 Net Blouse Design

50+ मम्मी लगेगी स्वीट-सिम्पल, पहनें ये 6 बंगाली कॉटन साड़ी

अंगूठी के लिए उंगलियां पड़ गई है कम, बनवाएं नाखूनों की 8 ट्रेंडी रिंग

गोल्ड कंगन का बचेगा खर्चा, पहनें इन 8 फुल स्लीव्स वाले सूट डिजाइंस