Hindi

गोल्ड कंगन का बचेगा खर्चा, पहनें इन 8 फुल स्लीव्स वाले सूट डिजाइंस

Hindi

स्टोन और मोती से सजे हुए स्लीव्स

अगर आपके फुल स्लीव्स पर कुछ ऐसा डिजाइन बना हो तो फिर गोल्ड ब्रेसलेट या कंगन पहनने की जरूरत नहीं पड़ेगी। स्टोन और छोटे-छोटे मोटी से सजे हुए ये स्लीव्स काफी सुंदर दिखते हैं।

Image credits: pinterest
Hindi

लेस वर्क से सजे हुए स्लीव्स

सिल्क के सूट पर गोल्डन लेस का काम बहुत ही सही लुक देता है। अगर आपके पास प्लेन सूट है तो फिर आप 50 रुपए में गोल्डन लेस लाकर अपने सूट को सजा सकते हैं।

Image credits: pinterest
Hindi

हैवी जरी वर्क स्लीव्स

फुल स्लीव्स के साथ गोल्डन जरी वर्क काफी स्टाइलिश लुक क्रिएट करता है। इस तरह के स्लीव्स वाले सूट शादी में पहन सकती हैं। 

Image credits: pinterest
Hindi

हैवी वर्क मल्टीकलर एंब्रॉयडरी स्लीव्स

 मल्टीकलर एंब्रॉयडरी स्लीव्स वाले सूट रॉयल लुक क्रिएट करते हैं। इस तरह के हैवी वर्क वाले सूट आपको 5000 के अंदर मिल जाएंगे। 

Image credits: pinterest
Hindi

मिरर वर्क स्लीव्स सूट डिजाइंस

मिरर वर्क स्लीव्स सूट डिजाइंस के साथ भी आपको चूड़ी कंगन पहनने की जरूरत नहीं पड़ती है। रॉयल ब्लू कलर या फिर रेड कलर में मिरर वर्क सूट काफी खूबसूरत लगता है। 

Image credits: pinterest
Hindi

हाफ लेंथ वर्क सूट डिजीइंस

बेल स्टाइल स्लीव्स वाले अनारकली सूट मॉडर्न और ट्रेडिशनल का बेस्ट मिक्स हैं। इस सूट पर हाफ लेंथ तक वर्क किया गया है जो प्लेन सूट को हैवी लुक दे रहा है। 

Image credits: pinterest
Hindi

थ्रेड एंड सीक्वेंस वर्क सूट

वेलवेट सूट पर व्हाइट कलर का थ्रेड वर्क किया गया है। बाजू पर हैवी डिजाइन है जिसकी वजह से सूट की सुंदरता और बढ़ गई है। इस तरह के स्लीव्स वाले सूट आपको 4000 में मिल जाएंगे।

Image credits: pinterest
Hindi

गोल्डन हैवी वर्क सूट

गोल्डन कलर के हैवी वर्क वाले सूट खास ओकेजन के लिए परफेक्ट होते हैं। इस तरह के स्लीव्स वाले सूट के साथ ब्रेसलेट या चूड़ी पहनने की जरूरत नहीं होती है। 

Image credits: pinterest

ननद मांग कर पहनेंगी, Closet में रख लें करीना कपूर की 5 ट्रेंडी ज्वेलरी

पतले होंठों में दिखेगा उभार, चुनें Athiya Shetty से 6 लिपिस्टिक कलर

उलझने की झंझट खत्म ! आथिया सी Simple Hairstyle में दिखें कातिल हसीना !

पार्टी के बाद बच गए हैं Disposal Cup, फेंके नहीं बनाएं 7 DIY क्राफ्ट