Hindi

ननद मांग कर पहनेंगी, Closet में रख लें करीना कपूर की 5 ट्रेंडी ज्वेलरी

Hindi

करीना कपूर सी ट्रेंडी ज्वेलरी

यदि आप शादी-पार्टी या फिर किसी फंक्शन में खुद को औरों से अलग दिखाना चाहती हैं तो आप करीना कपूर जैसे ट्रेंडी ज्वेलरी कैरी कर सकती हैं। इसे पहन आप हर जगह छा जाएंगी।

Image credits: instagram
Hindi

1. हैवी गोल्डन इयररिंग्स

यदि आपके यहां कोई फैमिली फंक्शन है तो आप करीना कपूर सी गोल्डन हैवी इयररिंग्स स्टाइल कर सकती हैं। इसे आप सलवार सूट के अलावा साड़ी के साथ कैरी कर सकती हैं।

Image credits: instagram
Hindi

2. रेड मेटलिक नेकपीस

पार्टी या फैमिली फंक्शन में दूसरों पर इम्प्रेस जमाने के लिए करीना कपूर सा रेड मेटलिक नेकपीस कैरी कर सकती हैं। इस नेकपीस को आप सिम्पल साड़ी पर कैरी करेंगी तो ज्यादा ग्रेसफुल लगेगा।

Image credits: instagram
Hindi

3. जंजीर स्टाइल नेकलेस

ऑफिस या फिर किटी पार्टीज में अपने लुक को एलीगेंट बनाने के लिए करीना कपूर सा जंजीर और ग्रीन स्टोन पेंडल वाला नेकलेस भी स्टाइल कर सकती हैं। इसे पहनने से सबकी नजर आ पर रहेगी।

Image credits: instagram
Hindi

4. ब्लैक मेटल ज्वेलरी

ब्लैक मेटल ट्रेंडी ज्वेलरी हमेशा से ही सबकी फवरेट रही है। इस तरह की ज्वेलरी आप शादी-पार्टी या फिर वेडिंग रिसेप्शन में भी स्टाइल कर सकती हैं। इससे आपके लुक पर हर कोई फिदा हो जाएगा।

Image credits: instagram
Hindi

5. हैवी कुंदन नेकलेस

हैवी कुंदन नेकलेस आपको एकदम करीना कपूर सा रॉयल लुक देगा। इस तरह के दिखने वाले आर्टिफिशियल नेकपीस शॉप्स पर 500 के अंदर आसानी से मिल जाएंगे। 

Image credits: instagram

पतले होंठों में दिखेगा उभार, चुनें Athiya Shetty से 6 लिपिस्टिक कलर

उलझने की झंझट खत्म ! आथिया सी Simple Hairstyle में दिखें कातिल हसीना !

पार्टी के बाद बच गए हैं Disposal Cup, फेंके नहीं बनाएं 7 DIY क्राफ्ट

मां लगाएगी नजर का काला टीका, जब भैया की शादी में पहनेंगी ब्लैक लहंगा