Hindi

अंगूठी के लिए उंगलियां पड़ गई है कम, बनवाएं नाखूनों की 8 ट्रेंडी रिंग

Hindi

उंगलियों पर नहीं नाखूनों पर पहनें रिंग

आजकल यूनिक और ट्रेंडी रिंग्स का बहुत चलन है। आप अपनी उंगलियों की जगह नाखूनों पर इस तरह की नेल डिजाइन की ऑक्सिडाइज्ड रिंग कैरी कर सकती हैं।

Image credits: Pinterest
Hindi

गोल्डन नेल रिंग डिजाइन

आपके नेल्स छोटे है, लेकिन आपको बड़े नाखून रखने का शौक है, तो आप इस तरह से गोल्ड प्लेटेड लॉन्ग नेल्स डिजाइन वाली रिंग भी बनवा सकती हैं।

Image credits: Pinterest
Hindi

नेल कफ्स करें ट्राई

उंगलियों और नाखूनों को प्रोटेक्शन देने के लिए आप इस तरह से गोल्ड प्लेटेड नेल कफ भी बनवा सकती हैं। ये आपको बहुत ही मॉडर्न और ग्लैमरस लुक देगा।

Image credits: Pinterest
Hindi

सिंगल नेल रिंग डिजाइन

अगर आप मिनिमल ज्वेलरी पहनना पसंद करती हैं, तो रिंग फिंगर के ऊपर नेल्स पर आप इस तरह की डबल लेयर अमेरिकन डायमंड रिंग बनवा सकती हैं।

Image credits: social media
Hindi

चेन डिजाइन नेल रिंग

अगर आप नेल रिंग में कुछ डेलिकेट ट्राई करना चाहती हैं, तो इस तरह की चेन डिजाइन की डबल लेयर रिंग पहन सकती हैं। जिसमें डायमंड का भी वर्क किया हुआ है।

Image credits: social media
Hindi

सिल्वर प्लेटेड नेल रिंग डिजाइन

आप अपने नाखूनों के लिए इस तरह की सिल्वर की रिंग भी बनवा सकते हैं, जिसमें मीडिल रिंग में चैन डिजाइन है और नीचे उसी से मिलती हुई एक बड़ी सी रिंग है।

Image credits: social media
Hindi

फुल कवरेज गोल्ड नेल रिंग डिजाइन

अगर आप सिंपल और एलिगेंट लुक अपनाना चाहती हैं, तो अपने नाखूनों को प्रोटेक्शन देने के लिए गोल्ड प्लेटेड फुल कवरेज नेल रिंग भी कैरी कर सकती हैं। 

Image credits: social media

गोल्ड कंगन का बचेगा खर्चा, पहनें इन 8 फुल स्लीव्स वाले सूट डिजाइंस

ननद मांग कर पहनेंगी, Closet में रख लें करीना कपूर की 5 ट्रेंडी ज्वेलरी

पतले होंठों में दिखेगा उभार, चुनें Athiya Shetty से 6 लिपिस्टिक कलर

उलझने की झंझट खत्म ! आथिया सी Simple Hairstyle में दिखें कातिल हसीना !