Hindi

100 रु में मिलेगा रानी वाला लुक ! साड़ी संग चुनें 8 Net Blouse Design

Hindi

नेट ब्लाउज डिजाइन

साड़ी के साथ ब्लाउज बनवाना अक्सर महिलाओं को महंगा पड़ जाता है। अगर टेसल्स या फिर स्लीव लगवाएं तो एक्स्ट्रा पैसे देने पड़ते हैं इससे बचने के लिए आप नेट ब्लाउज चुनें। 

Image credits: social media
Hindi

नेट स्लीव वाला ब्लाउज

प्लेन हो या फिर हैवी साड़ी नेट स्लीव वाले वाले ब्लाउज बोल्ड लुक देते हैं। आप कॉटन फैब्रिक पर ऐसे हैवी नेट लगवाकर स्लीव्स बनवा सकती हैं। ये बहुत खूबसूरत लुक देता है।

Image credits: social media
Hindi

थ्रेड वर्क नेट ब्लाउज

नेट ब्लाउज कम बजट में गॉर्जियस लुक देते हैं। आप थ्रेड वर्क पर इसे चुनें। बाजार में ऐसी नेट 100 रू के अंदर मिल जायेगी। जिससे आप ब्लाउज सिलव सकती हैं। 

Image credits: social media
Hindi

कॉलर नेक नेट ब्लाउज

साटन सिल्क नेट पर कॉलर नेक ब्लाउज क्वीन वाला फील देगा। आप फॉर्मल के अलावा किसी भी फंक्शन-पार्टी में स्टाइल करें। आजकल यंग गर्ल्स को ये डिजाइन बहुत पसंद आ रहा है। 

Image credits: social media
Hindi

सिंपल नेट ब्लाउज

सिंपल नेट ब्लाउज हर महिला के पास होना चाहिए। ये कॉटन से लेकर सिल्क तक के साथ बहुत खूबसूरत लगते हैं। साथ ही इसे बनवाने में ज्यादा खर्चा भी नहीं आएगा। 

Image credits: social media
Hindi

रफल स्लीव नेट ब्लाउज

रफल स्लीव पर ऐसा नेट ब्लाउज आप प्रिंटेड साड़ी के साथ स्टाइल कर फैशन डीवा बन सकती हैं। आर इसे राउंड नेक या फिर फुल नेक पर बनवा सकती हैं। 

Image credits: social media
Hindi

बटरफ्लाई स्लीव नेट ब्लाउज

पोल्का डॉट फैब्रिक पर तैयार बटरफ्लाई स्लीव वाला नेट ब्लाउज प्लेन होकर भी स्टनिंग लग रहा है। ये साड़ी में स्टाइल और ग्रेस दोनों जोड़ देगा। आप भी इससे इंस्पिरेशन ले सकती हैं।

Image credits: social media

50+ मम्मी लगेगी स्वीट-सिम्पल, पहनें ये 6 बंगाली कॉटन साड़ी

अंगूठी के लिए उंगलियां पड़ गई है कम, बनवाएं नाखूनों की 8 ट्रेंडी रिंग

गोल्ड कंगन का बचेगा खर्चा, पहनें इन 8 फुल स्लीव्स वाले सूट डिजाइंस

ननद मांग कर पहनेंगी, Closet में रख लें करीना कपूर की 5 ट्रेंडी ज्वेलरी