Hindi

50+ मम्मी लगेगी स्वीट-सिम्पल, पहनें ये 6 बंगाली कॉटन साड़ी

Hindi

बंगाली कॉटन साड़ी का क्रेज

बंगाली कॉटन साड़ी 50 प्लस मम्मियों के लिए सबसे बेस्ट ऑप्शन है। इससे उनका लुक स्वीट-सिम्पल के साथ एलीगेंट भी लगेगा। बंगाली कॉटन साड़ी हर फंक्शन में पहनी जा सकती है।

Image credits: instagram
Hindi

1. ब्लू-मरून बॉर्डर बंगाली साड़ी

ब्लू-मरून बॉर्डर वाली बंगाली साड़ी 50 प्लस महिलाओं पर खूब जंचेगी। इस तरह की साड़ियां ऑफिस या फिर छोटे-मोटे फैमिली फंक्शन में कैरी जा सकती हैं।

Image credits: instagram
Hindi

2. व्हाइट-रेड बॉर्डर बंगाली साड़ी

बंगालियों में व्हाइट रेड बॉर्डर वाली साड़ियों का सबसे ज्यादा क्रेज है। इस तरह की साड़ियां पूजा या फिर इन हाउस फंक्शन्स में कैरी की जा सकती हैं। 

Image credits: instagram
Hindi

3. येलो-रेड बॉर्डर वाली बंगाली साड़ी

येलो-रेड हर महिला का फेवरेट कलर है। इस कलर की बंगाली साड़ी महिलाओं को ग्रेसफुल लुक देती हैं। ऐसी साड़ियां पूजा के वक्त भी स्टाइल की जा सकती हैं।

Image credits: instagram
Hindi

4. मेहंदी कलर बंगाली कॉटन साड़ी

आजकल मेहंदी कलर के आउटफिट्स के साथ साड़ियां भी बहुत पसंद की जा रही हैं। इस कलर की साड़ियां ऑफिस-पार्टीज के लिए सबसे बेस्ट ऑप्शन है।

Image credits: instagram
Hindi

5. मल्टी कलर बंगाली साड़ी

मल्टी कलर लाइनिंग वाली बंगाली साड़ियां भी महिलाओं द्वारा खासी पसंद की जाती हैं। हल्की जरी वर्क वाली ये साड़ियां 50 प्लस लेडीज को एलीगेंट लुक देंगी।

Image credits: instagram
Hindi

6. प्रिंटेड बंगाली साड़ी

प्रिंटेड बंगाली कॉटन साड़ी का क्रेज भी काफी देखने को मिलता है। इस तरह की साडियां ऑफिस वियर के लिए बेस्ट मानी जाती है। इससे ऑफिस में सबके सामने आपका सिम्पल लुक चर्चा में रहेगा।

Image credits: instagram

अंगूठी के लिए उंगलियां पड़ गई है कम, बनवाएं नाखूनों की 8 ट्रेंडी रिंग

गोल्ड कंगन का बचेगा खर्चा, पहनें इन 8 फुल स्लीव्स वाले सूट डिजाइंस

ननद मांग कर पहनेंगी, Closet में रख लें करीना कपूर की 5 ट्रेंडी ज्वेलरी

पतले होंठों में दिखेगा उभार, चुनें Athiya Shetty से 6 लिपिस्टिक कलर