लगेंगी शिव की प्यारी, महाशिवरात्रि के लिए चुनें Sara Ali Khan से 7 सूट
Other Lifestyle Feb 17 2025
Author: Chanchal Thakur Image Credits:Instagram
Hindi
शरारा सूट
शरारा सूट का फैशन तो आज भी है, महाशिवरात्रि के एथनिक लुक और खूबसूरती के लिए इस तरह आप भी सारा अली खान की तरह शरारा पहनें और तारीफें बटोरें।
Image credits: Instagram
Hindi
चूड़ीदार सूट
चूड़ीदार सूट का फैशन भले ही पुराना हो गया है, लेकिन आज भी ये ट्रेंड में है। महाशिवारत्रि में सारा आली खान की तरह ऐसे चूड़ीदार सूट में अपनी खूबसूरती बिखेरें।
Image credits: Instagram
Hindi
फ्लोरल फ्लेयर्ड सूट
महाशिवरात्रि के साथ-साथ बसंत का भी आनंद ले सकते हैं, वो भी इस तरह के फ्लोरल सूट से। आपके महाशिवरात्रि पूजा के लिए ये फ्लोरल फ्लेयर्ड सूट बेहद खूबसूरत रहेगी।
Image credits: Instagram
Hindi
पटियाला सूट
अनारकली और फ्लेयर्ड सूट से कुछ हटके चाहिए, तो इस तरह के पटियाला सूट आपके हुस्न को तो संवारेगी ही साथ ही ये आपके पूजा लुक को भी सुंदर बनाएगी।
Image credits: Instagram
Hindi
मिरर वर्क अंगरखा सूट
सिंपल और सुंदर लुक चाहिए और ऑफिस भी जाना है, तो ऐसे खूबसूरत अंगरखा पैटर्न में सूट पहनें और अपनी सादगी से महाशिवरात्रि में सुंदर लगे।
Image credits: Instagram
Hindi
हैवी अनारकली सूट
महाशिवरात्रि में शिव की प्यारी बनना है, तो इस तरह सारा अली खान की तरह खूबसूरत और हैवी अनारकली पहन पूजा में बैठ सकती हैं, ये नई दुल्हन और ब्राइड टू बी के लिए परफेक्ट है।
Image credits: Instagram
Hindi
सिंपल चिकनकारी सूट
महाशिवरात्रि पूजा में आपको यदि व्रत रखना है और काम ज्यादा है, जिसमें आप हैवी और भारी कपड़े नहीं संभाल पाएंगी, तो इस तरह के सिंपल सूट पूजा के लिए परफेक्ट और कंफर्टेबल है।