मस्तानी चाल-गजब स्टाइल ! ननद की शादी में पहनें धनश्री वर्मा सी Saree
Other Lifestyle Feb 17 2025
Author: Anshika Tiwari Image Credits:INSTAGRAM OWN
Hindi
धनश्री वर्मा साड़ी लुक
युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) की वाइफ धनश्री वर्मा डॉक्टर होने के साथ फैशन क्वीन हैं। घर में शादी है साड़ी की तलाश है तो पैसे खर्चे करने से अच्छा धनश्री के लुक रिक्रिएट करें।
Image credits: INSTAGRAM OWN
Hindi
साटन साड़ी लेटेस्ट डिजाइन
शादी में फिटिंग के कपड़े परफेक्ट फिगर देते हैं। आप कुछ सोबर लेकिन सेसी चाहती हैं तो धनश्री सी साटन साड़ी पहनें। बाजार में 700रु तक ये मिल जायेगी। आप इसे कंट्रास्ट ब्लाउज पेयर करें।
Image credits: INSTA/dhanashree9
Hindi
प्रिंटेड साड़ी की न्यू डिजाइन
पार्टी लुक के लिए जरूरी नहीं हमेशा भारी साड़ी पहनी जाए। आप मॉर्डन लुक फ्लॉन्ट करते हुए प्रिंटेड साड़ी पहनें। बाजार में 1200 रु तक मिल जाएगी। आप इसे हॉल्टर नेक या ब्रालेट संग चुनें।
Image credits: INSTA/ dhanashree9
Hindi
सीक्वेन वर्क साड़ी
लेवेंडर कलर में धनश्री की सीक्वेन वर्क साड़ी कमाल लग रही है। ये हल्की होकर भी भड़कीला लुक देगी। एक्ट्रेस ने कंट्रास्ट लुक कैरी करते हुए ब्रालेट पिंक साटन ब्लाउज चुना है।
Image credits: instagram
Hindi
नेट एंब्रॉयडरी साड़ी
बजट की टेंशन नहीं है तो वॉर्डरोब में गोल्डन या फिर बेंज कलर ने धनश्री सी नेट एंब्रॉयडरी साड़ी शामिल करें। ये पार्टी के लिए परफेक्ट है। आप इसे जरी या बोल्ड ब्लाउज संग टीमअप करें।
Image credits: instagram
Hindi
व्हाइट नेट साड़ी डिजाइन
नेट साड़ी पसंद करती हैं तो ब्लैक-वाइब्रेंट कलर सी हटकर व्हाइट साड़ी चुनें। ये क्लासी लुक देती है। आप भी धनश्री सा गोल्डन ब्लाउज व हल्की ज्वेलरी पहनें। साथ में न्यूड मेकअप खिलेगा।
Image credits: instagram
Hindi
यंग गर्ल्स पर खिलेगी शिमरी साड़ी
कम पैसों में महारानी वाला रौब दिखाने के लिए यंग गर्ल्स धनश्री सी शिमरी साड़ी पहनें। ये पार्टी-फंक्शन के लिए बिल्कुल परफेक्ट है। आप इसे 1000-1500 में खरीद सकती हैं।