Hindi

₹10 के Ribbon से बनाएं 7 Hairstyle, हेयर स्टाइलिस्ट भी फेल!

Hindi

7 खूबसूरत रिबन हेयरस्टाइल

सिंपल रिबन से बनाएं 7 खूबसूरत हेयरस्टाइल! पार्टी से लेकर पिकनिक तक, हर मौके के लिए परफेक्ट। जानिए कैसे बनाएं ये आसान और स्टाइलिश हेयरस्टाइल।

Image credits: social media
Hindi

रिबन ब्रेड हेयरस्टाइल

कैजुअल आउटिंग या पार्टी लुक के लिए इस तरह की रिबन ब्रेड हेयरस्टाइल परफेक्ट है। इसके लिए आप साटन रिबन चुनें और इसे बो ज्वेलरी की तरह ब्रेड के लिए यूज करें। ये शानदार लुक देगी।

Image credits: social media
Hindi

हाई बन रिबन हेयरस्टाइल

सेंटर पार्टिंग के साथ बालों के हाई स्लीक बन बनाएं। इसमें आप बो स्टाइल से रिबिन ऐड करें। इस तरह का फैंसी हेयर स्टाइल आपको लोगों से अलग दिखाएगा।

Image credits: social media
Hindi

रिबन हाफ पोनीटेल

बालों को हाई हाफ पोनीटेल में बांधें। रबर बैंड को कवर करने के लिए रिबन को टाई करें। ये ऑफिस लुक या लंच डेट के लिए बेस्ट हेयरस्टाइल आपको विंटेज वाइब देगी।

Image credits: instagram
Hindi

जिग-जैक रिबन हेयरस्टाइल

बालों को 2 सेक्शन करके फ्रेंच ब्रेड के साथ बन बनाएं। इसमें पीछे की ओर से रिबन लगाकर जिग-जैक पैटर्न बनाएं। पिकनिक पॉइंट पर जाने के लिए ये एकदम बेस्ट ऑप्शन है।

Image credits: pinterest
Hindi

रिबन फिशटेल ब्रेड

बालों को दो हिस्सों में बांटें और फिशटेल ब्रेड बनाएं। रिबन को एक सेक्शन के साथ शामिल करें। आप जितना ब्राइट कलर रिबन का इस्तेमाल करेंगी, लुक उतना ही निखरकर आएगा।

Image credits: instagram
Hindi

रिबन क्राउन ब्रेड

आगे से बालों में साइड से ब्रेडिंग शुरू करें और रिबन को स्ट्रैंड के साथ जोड़ें। ब्रेड को क्राउन शेप में सिर के चारों ओर घुमाएं। थीम पार्टी के लिए आप इसमें मल्टीकलर रिबन ऐड करें।

Image credits: social media
Hindi

रिबन डबल ट्विस्टेड ब्रेड

बालों को पोनीटेल में बांधकर दो हिस्सों में बांटें और फिर डबल ट्विस्टेड ब्रेड बनाएं। इसमें सिर्फ आप एसेसरीज के तौर पर रिबन ऐड करें। ये आपको फेयरीटेल लुक देगा।

Image credits: instagram

हैवी बस्ट बनाएं स्लीक, पहनें फिट+फैब ब्लाउज डिजाइन

सादगी में झलकेगी सुंदरता, महाशिवरात्रि पर पहनें टीवी की सती सी 8 साड़ी

सिंपल या गोल नहीं Mirror Work Blouse के ये Neckline बढ़ाएंगे खूबसूरती

एकतरफा होगा प्यार+इकरार, गर्ल्स पहनें 6 Ikat Cotton Saree