Hindi

हैवी बस्ट बनाएं स्लीक, पहनें फिट+फैब ब्लाउज डिजाइन

Hindi

हैवी बस्ट के लिए 6 डिजाइंस

हैवी बस्ट वाली लड़कियों के लिए परफेक्ट ब्लाउज डिजाइन चुनना कभी-कभी चुनौतीपूर्ण हो सकता है। जानें 6 ऐसे ब्लाउज डिजाइन्स, जो आपको स्टाइलिश और कॉन्फिडेंट लुक देंगे, बिना मोटा दिखाए!

Image credits: social media
Hindi

बोट नेक ब्लाउज

बोट नेक से आपकी कॉलरबोन हाइलाइट होती है और बस्ट का वॉल्यूम संतुलित होता है। इसमें सॉलिड कलर या छोटे प्रिंट्स में सिलवाएं। कानों में स्टड ईयरिंग्स और बन स्टाइल हेयरडू को चुनें।

Image credits: social media
Hindi

प्रिंसेस कट ब्लाउज

प्रिंसेस कट ब्लाउज (Princess Cut Blouse) यह कट बस्ट को सही शेप देता है और बिना ज्यादा वॉल्यूम जोड़े एक परफेक्ट फिट बनाता है। इसे मैट फिनिश फैब्रिक में सिलवाएं। 

Image credits: social media
Hindi

जैकेट स्टाइल ब्लाउज

जैकेट स्टाइल ब्लाउज एक्स्ट्रा कवरेज देता है और बॉडी को फ्लैटरिंग शेप में दिखाता है। आप लाइट फैब्रिक और गहरे रंगों में बनवाएं। इसे हेवी बॉर्डर वाली साड़ी के साथ स्टाइल करें।

Image credits: social media
Hindi

हाई नेक ब्लाउज

हाई नेक ब्लाउज (High Neck Blouse) आपके अपर बॉडी को लंबा दिखाता है और बस्ट को बैलेंस करता है। इसे बोटम हैवी साड़ी के साथ स्टाइल करें ताकि बैलेंस बना रहे।

Image credits: instagram
Hindi

पफ स्लीव्स विद डीप नेक

पफ स्लीव्स कंधों को चौड़ा दिखाती हैं, जिससे बस्ट का फोकस कम होता है। गहरे रंगों और वी-नेक या यू-नेक में ट्राई करें। बनारसी साड़ी और गोल्डन ज्वेलरी के साथ परफेक्ट लुक मिलेगा।

Image credits: pinterest
Hindi

शर्ट स्टाइल ब्लाउज

इसका स्ट्रक्चर्ड लुक बस्ट को अच्छे से कवर करता है और स्टाइलिश व एलिगेंट लुक देता है। ऑफिस या कैजुअल लुक के लिए वर्टिकल स्ट्राइप्स या प्लेन लुक ट्राई करें। 

Image credits: instagram

सादगी में झलकेगी सुंदरता, महाशिवरात्रि पर पहनें टीवी की सती सी 8 साड़ी

सिंपल या गोल नहीं Mirror Work Blouse के ये Neckline बढ़ाएंगे खूबसूरती

एकतरफा होगा प्यार+इकरार, गर्ल्स पहनें 6 Ikat Cotton Saree

कानों में पहनें सुहाग की निशानी ! देखें कश्मीरी Gold Mangalsutra