सीक्वेंस साड़ी का ट्रेंड बना हुआ है। महिलाओं की फेवरेट लिस्ट में सिल्वर कलर की सीक्वेंस साड़ी भी शामिल है। ऑफ शोल्डर ब्लाउज के साथ आप इसे कैरी कर मॉर्डन लुक पा सकती हैं।
जरी बॉर्डर से सजे सिल्क साड़ी में सुष्मिता सेन ट्रेडिशनल लुक दे रही हैं। आप चाहें तो इस तरह की साड़ी के साथ स्लीवलेस ब्लाउज पहनकर और लाइट ज्वेलरी के साथ मॉर्डन लुक पा सकती हैं।
सीक्वेंस और जरी वर्क इस नेट की साड़ी पर बरी बारीकी से किया गया है। ब्रालेट ब्लाउज के साथ एक्ट्रेस ने इसे पहना है। अगर परफेक्ट फिगर है तो फिर इस तरह की साड़ी कैरी कर सकती हैं।
बोल्ड एंड ब्यूटीफुल का एग्जांपल सेट करना है तो आप सुष्मिता के इस साड़ी लुक को कॉपी कर सकती हैं। रेड प्लेन साड़ी के साथ एक्ट्रेस ने स्लीवलेस ब्लाउज पहना है और रेड लिपस्टिक जोड़ा है।
पूर्व मिस यूनिवर्स सुष्मिता सेन ने ब्लैक रफल साड़ी पहनकर ब्लाउज को इस तरह पहना है कि यह सेंसुअल लुक दे रहा है। शोल्डर कट ब्लाउज के साथ उन्होंने इसे स्टाइल किया है।
पिंक और येलो मिक्स कांजीवरम साड़ी में सुष्मिता सेन गॉर्जियस लग रही हैं। किसी इवेंट में जाना हो या फिर वेडिंग फंक्शन अटेंड करना हो आप इस तरह की साड़ी लुक अपने लिए चुन सकती हैं।
फुल स्लीव्स ब्लाउज के साथ सुष्मिता ने ऑर्गेंजा साड़ी पहनी है। इस तरह की साड़ी आप रेगुलर यूज के लिए रख सकती हैं। एक हजार के अंदर इस पैटर्न की साड़ी आपको मिल जाएंगी।
न्यूड कलर की शियरी साड़ी में सुष्मिता चमक रही हैं। साड़ी पर सिल्वर सितारे का वर्क किया गया है। फुल स्लीव्स ब्लाउज के साथ एक्ट्रेस ने इस खूबसूरत साड़ी को पहना है।