Hindi

49 की उमर में भी लगेंगी कुंवारी, पहनें Sushmita Sen सी 8 साड़ी

Hindi

ऑफ शोल्डर ब्लाउज विद सीक्वेंस साड़ी

सीक्वेंस साड़ी का ट्रेंड बना हुआ है। महिलाओं की फेवरेट लिस्ट में सिल्वर कलर की सीक्वेंस साड़ी भी शामिल है। ऑफ शोल्डर ब्लाउज के साथ आप इसे कैरी कर मॉर्डन लुक पा सकती हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

लाइट ग्रीन सिल्क साड़ी

जरी बॉर्डर से सजे सिल्क साड़ी में सुष्मिता सेन ट्रेडिशनल लुक दे रही हैं। आप चाहें तो इस तरह की साड़ी के साथ स्लीवलेस ब्लाउज पहनकर और लाइट ज्वेलरी के साथ मॉर्डन लुक पा सकती हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

गोल्डन नेट की साड़ी

सीक्वेंस और जरी वर्क इस नेट की साड़ी पर बरी बारीकी से किया गया है। ब्रालेट ब्लाउज के साथ एक्ट्रेस ने इसे पहना है। अगर परफेक्ट फिगर है तो फिर इस तरह की साड़ी कैरी कर सकती हैं।

Image credits: Getty
Hindi

प्लेन रेड साड़ी

बोल्ड एंड ब्यूटीफुल का एग्जांपल सेट करना है तो आप सुष्मिता के इस साड़ी लुक को कॉपी कर सकती हैं। रेड प्लेन साड़ी के साथ एक्ट्रेस ने स्लीवलेस ब्लाउज पहना है और रेड लिपस्टिक जोड़ा है।

Image credits: Instagram
Hindi

ब्लैक रफल साड़ी

पूर्व मिस यूनिवर्स सुष्मिता सेन ने ब्लैक रफल साड़ी पहनकर ब्लाउज को इस तरह पहना है कि यह सेंसुअल लुक दे रहा है। शोल्डर कट ब्लाउज के साथ उन्होंने इसे स्टाइल किया है। 

Image credits: Getty
Hindi

पिंक कांजीवरम साड़ी

पिंक और येलो मिक्स कांजीवरम साड़ी में सुष्मिता सेन गॉर्जियस लग रही हैं। किसी इवेंट में जाना हो या फिर वेडिंग फंक्शन अटेंड करना हो आप इस तरह की साड़ी लुक अपने लिए चुन सकती हैं।

Image credits: pinterest
Hindi

पिंक ऑर्गेंजा साड़ी

फुल स्लीव्स ब्लाउज के साथ सुष्मिता ने ऑर्गेंजा साड़ी पहनी है। इस तरह की साड़ी आप रेगुलर यूज के लिए रख सकती हैं। एक हजार के अंदर इस पैटर्न की साड़ी आपको मिल जाएंगी।

Image credits: Instagram
Hindi

न्यूड शियरी साड़ी

न्यूड कलर की शियरी साड़ी में सुष्मिता चमक रही हैं। साड़ी पर सिल्वर सितारे का वर्क किया गया है।  फुल स्लीव्स ब्लाउज के साथ एक्ट्रेस ने इस खूबसूरत साड़ी को पहना है।

Image credits: Instagram

चूड़ीदार-सलवार से प्लाजो पैंट पर ऑफिस में पहनें धनश्री वर्मा सी सोबर कुर्ती

100 साल तक रहेंगी सुहागन, राशि के रंग का पहनें शादी में लहंगा

₹10 के Ribbon से बनाएं 7 Hairstyle, हेयर स्टाइलिस्ट भी फेल!

हैवी बस्ट बनाएं स्लीक, पहनें फिट+फैब ब्लाउज डिजाइन