Hindi

चूड़ीदार-सलवार से प्लाजो पैंट पर पहनें धनश्री वर्मा सी सोबर कुर्ती

Hindi

लखनवी वर्क कुर्ता+व्हाइट पैंट

ऑफिस में आप कंफर्टेबल और कूल लगना चाहती हैं, तो धनश्री की तरह पिंक कलर का लखनवी लॉन्ग कुर्ता पहने और उसके साथ व्हाइट कलर की जींस या स्टेट कट पैंट कैरी करें।

Image credits: Instagram
Hindi

लॉन्ग कुर्ती पर पहने चूड़ीदार सलवार

चूड़ीदार का फैशन एक बार फिर से आ गया है। आप मस्टर्ड कलर के प्रिंटेड कुर्ते के साथ सिल्क फैब्रिक में चूड़ीदार सलवार बनवा सकती हैं। इसके साथ ब्राउन और मस्टर्ड शेडेड चुन्नी पहनें।

Image credits: Instagram
Hindi

पटियाला सलवार+शॉर्ट कुर्ती

ऑफिस में ट्रेडिशनल+पटोला दिखने के लिए आप धनश्री वर्मा की तरह ग्रीन कलर के फुल स्लीव शॉर्ट कुर्ते के साथ प्रिंटेड ग्रीन कलर की पटियाला सलवार कैरी कर सकती हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

चिकनकारी कुर्ता+सिगार पैंट

सिगार पैंट स्ट्रेट कट फिटेड पैंट्स होती है। आप व्हाइट कलर का एक सिगार पैंट बनवा लें। इसके साथ आप चिकनकारी वर्क की हुई अलग-अलग रंगों की कुर्ती पहन सकती हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

शॉर्ट कुर्ता विद प्लाजो पैंट

धनश्री जैसे आप रेड कलर का शॉर्ट कुर्ता कैरी करें। इसके साथ प्रिंटेड प्लाजो पैंट और प्रिंटेड जॉर्जेट की चुन्नी पहनकर ट्रेंडी लुक पाएं।

Image credits: Instagram
Hindi

ओवरसाइज कुर्ता और प्लाजो

कूल और कंफर्टेबल लुक के लिए आप ब्लैक कलर का लूज पैटर्न का थ्रेड वर्क किया हुआ कुर्ता और इसके साथ लिनन का फ्लेयर वाला प्लाजो पैंट कैरी कर सकती हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

आइवरी सूट+बनारसी चुन्नी

ऑफिस के किसी इवेंट में आप धनश्री की तरह आइवरी कलर का थ्रेड वर्क किया हुआ स्ट्रैट कट कुर्ता और चूड़ीदार सलवार पहनें। उसके साथ कंट्रास्ट में रेड या पिंक कलर की बनारसी चुन्नी डालें।

Image credits: Instagram

100 साल तक रहेंगी सुहागन, राशि के रंग का पहनें शादी में लहंगा

₹10 के Ribbon से बनाएं 7 Hairstyle, हेयर स्टाइलिस्ट भी फेल!

हैवी बस्ट बनाएं स्लीक, पहनें फिट+फैब ब्लाउज डिजाइन

सादगी में झलकेगी सुंदरता, महाशिवरात्रि पर पहनें टीवी की सती सी 8 साड़ी