Hindi

स्किन केयर रूटीन

कृति सेनन सिल्वर स्क्रीन पर जितनी खूबसूरत नजर आती हैं, रियल में भी वह उतनी ही ब्यूटीफुल हैं। यहां जानें आखिर क्या है आदिपुरुष की सीता का स्किन केयर रूटीन। 

Hindi

मॉर्निंग स्किन केयर

कृति सेनन का फर्स्ट मॉर्निंग स्किन केयर रूटीन अपना चेहरा पानी से धोना है, जिसे वो कभी नहीं भूलती हैं। स्किन को वॉश करने से पहले एक्ट्रेस अपने हाथों को अच्छे से धोती हैं।

Image credits: kriti sanon instagram
Hindi

ग्रीन टी टोनर

स्किन क्लीन करने के बाद कृति सेनन टोनर लगाना नहीं भूलती है। वह ग्रीन टी टोनर लगाती हैं। ग्रीन टी टोनर का इस्तेमाल करने से चेहरे पर रूखापन नहीं आता है।

Image credits: kriti sanon instagram
Hindi

विटामिन-C सीरम

कृति सेनन अपनी स्किन के लिए विटामिन सी सीरम का इस्तेमाल करती हैं। इसे वो हर दिन अपने चेहरे पर लगाती हैं जिससे निखार आता है।

Image credits: kriti sanon instagram
Hindi

लिप बाम

कृति अपने लिप्स को भी हाइड्रेटेड रखती हैं और इसलिए वह लिप बाम का इस्तेमाल करती हैं। कृति लिपस्टिक की जगह लिप बाम का इस्तेमाल करना अधिक पसंद करती हैं।

Image credits: kriti sanon instagram
Hindi

मॉइश्चराइजिंग सनस्क्रीन

स्किन के लिए मॉइश्चराइजर और सनस्क्रीन भी आवश्यक है। कृति इसे बेहद अच्छी तरह समझती हैं और इसलिए वे अपने चेहरे पर मॉइश्चराइजिंग सनस्क्रीन लगाती हैं।

Image credits: kriti sanon instagram
Hindi

होममेड पैक

कृति अपनी स्किन के लिए घरेलु नुस्खों पर भी खूब यकीन करती हैं। चेहरे की सुंदरता को बनाए रखने के लिए एक्ट्रेस हमेशा वीक में 2 बार बेसन होममेड फेस पैक लगाती हैं।

Image credits: kriti sanon instagram
Hindi

No केमिकल प्रोडक्ट

कृति सेनन आपने स्कीन की खूबसूरती को बरकरार रखने के लिए केमिकल प्रोडक्ट का इस्तेमाल ना के बराबर करती है। वह नेचुरल चीजों पर विश्वास करती हैं।

Image credits: kriti sanon instagram
Hindi

हेल्दी खाना

कृति स्किन की देखभाल के लिए अच्छे ब्यूटी टिप्स ही नहीं बल्कि हेल्दी खाना और खूब सारा पानी पीती हैं।डिटॉक्सीफाई करने के लिए पानी के साथ वो फ्रूट्स खाने में जरूर शामिल करती हैं।

Image credits: kriti sanon instagram

दुनिया का कब होगा खात्मा? AI ने की ये 'भविष्यवाणी'

10 Photos: इंडियन वियर में बला की खूबसूरत लगती हैं कृति सेनन

Diet Plan: 102KG के 'Adipurush' ने 15 अंडे खाकर घटाया वजन!

हर लुक्स में बिजली गिराती हैं करिश्मा तन्ना, Scoop फेम की देखें PHOTOS