Hindi

ग्लैम लुक

अदिति आर्य का फैशन के मामले में कोई जवाब नहीं है। 2015 में फेमिना मिस इंडिया वर्ल्ड का ताज जीत चुकी हैं अदिति का इंस्टाग्राम कई ग्लैमरस फोटोज से भरा हुआ है।

Hindi

समर लुक

अदिति, फैशन के साथ काफी एक्सपेरिमेंट करती हैं। अब उनका ये ट्रांसपेरेंट ड्रेस ही देख लीजिए, इस समर के लिए ये एकदम परफेक्ट लुक है। 

Image credits: aditi arya instagram
Hindi

साटन ड्रेस

किसी पार्टी में जाना हो या फिर कहीं घूमने जाना हो, साटन आउटफिट हमेशा ही आपको सबसे हटकर लुक देते हैं। वहीं अगर साउट में इस तरह का लाइट कलर हो तो क्या ही कहने। 

Image credits: aditi arya instagram
Hindi

लाइट कलर

गर्मी हो या फिर सर्दी, पिंक फैमिली कलर ऐसे होते हैं जो हमेशा ही आंखों को अपनी ओर आकर्षित करते हैं। जैसे अदिति का ये आउटफिट बेहद सिंपल और डीसेंट है। 

Image credits: aditi arya instagram
Hindi

वाइट एंड ब्लैक

हमेशा से ही ब्लैक एंड वाइट का कॉम्बिनेशन एवरग्रीन रहा है। आप किसी भी मौके पर इसे पेयर करके चार्मिंग लुक पा सकते हैं। 

Image credits: aditi arya instagram
Hindi

सफेद सदाबहार

वैसे तो गर्मियों में सफेद कलर सबका पसंदीदा होता है। लेकिन आजकल वाइट का ट्रैंड काफी ज्यादा है इस कलर को आप अलग-अलग तरह से कैरी कर सकते हैं। 

Image credits: aditi arya instagram
Hindi

जंपसूट

जंपसूट का फैशन कभी नहीं जाने वाला है। इसे आप समर और विंटर दोनों सीजन में फेब्रिक में चेंज कर कैरी कर सकते हैं। 

Image credits: aditi arya instagram
Hindi

पार्टी लुक

शादियों का सीजन चल रहा है और आप गर्मी से भी बचना चाहते हैं तो अदिति का ये शिमरी लाइट वेट गाउन एकदम परफेक्ट चॉइस हो सकती है।

Image credits: aditi arya instagram
Hindi

क्रॉप टॉप

अगर आप कर्वी फिगर फ्लॉन्ट करने के हिसाब से कपड़ों की तलाश कर रहे हैं तो क्रॉप टॉप आप पर एकदम फिट साबित होने वाला है।

Image credits: aditi arya instagram
Hindi

सलवार सूट

ट्रेडिशनल के तो क्या ही कहने। अगर आपको देसी वाइब देनी है तो आप इस तरह के सलवार सूट को किसी भी फंक्शन या मौके पर ट्राई कर सकते हैं।

Image credits: aditi arya instagram

पाखी ने उतारा बहू का चोला, आप भी ट्राई करें ये Summer Style

7 स्टेप में पाएं Anushka Sharma जैसी चमकदार स्किन

ऐसा है धारावी की झुग्गी से मॉडल बनने का मलीशा खारवा का सफर

मोदी सरकार के 9 सालः PM Modi का स्वैग, देखें टॉप-9 स्टाइलिश लुक्स