Hindi

फैशन गोल

ऐश्वर्या शर्मा का फैशन के मामले में कोई जवाब नहीं हैं। इन दिनों खतरों के खिलाड़ी की शूटिंग कर रहीं एक्ट्रेस लगातार सोशल मीडिया पर फैशन गोल सेट करती नजर आ रही हैं।

Hindi

सीखें समर स्टाइल

गुम है किसी के प्यार में छोड़ने के बाद हमारी चहेती बहू पाखी अब बेब बन चुकी हैं। उनका इंस्टाग्राम फैशनेबल लुक्स से भरा हुआ है। वहीं इस गर्मी में आप भी उनसे समर टिप्स ले सकते हैं।

Image credits: Aishwarya Sharma Instagram
Hindi

ऑफ शोल्डर ड्रेस

गर्मियों के मौसम में ऑफ शोल्डर ड्रेसेस कैरी करना सूटेबल माना जाता है। ऐश्वर्या की तरह आप भी ऑफ शोल्डर आउटफिट्स को ऐसे कैरी कर सकती हैं। 

Image credits: Aishwarya Sharma Instagram
Hindi

शॉर्ट ड्रेसेस

गर्मियों के मौमस की जान होती हैं शॉर्ट ड्रेसेस और अगर ये कॉटन की हो तो क्या ही कहने। 

Image credits: Aishwarya Sharma Instagram
Hindi

को-आर्डो सेट

आप भी ऐश्वर्या के जैसे इस तरह से कॉटन को-आर्डो सेट कैरी कर सकती हैं जो कि समर की के लिए एकदम परफेक्ट चॉइस है। 

Image credits: Aishwarya Sharma Instagram
Hindi

ब्राइट कलर

समर में ब्राइट कलर पहनना किसे नहीं पसंद है। ऊपर से ऐश्वर्या का ये रेड सूट इस सीजन के लिए आपका बेस्ट बोल्ड आउटफिट हो सकता है। 

Image credits: Aishwarya Sharma Instagram
Hindi

लूज फिट

अगर आप भी हमारी पाखी की तरह जिम लवर हैं और गर्मी में टाइट आउटफिट नहीं पहनना चाहती हैं तो जिम के लिए इस तरह का लूट फिट आउटफिट एकदम बढ़िया रहेगा। 

Image credits: Aishwarya Sharma Instagram
Hindi

स्ट्रेप ड्रेसेस

अगर आप समर के सीजन में कहीं पार्टी में जाना चाहती हैं तो इस तरह का स्टनिंग स्ट्रेप ड्रेस भी कैरी कर सकती हैं। 

Image credits: Aishwarya Sharma Instagram
Hindi

थ्रीपीस कॉटन सूट

इस तरह का थ्रीपीस कॉटन सूट काफी ट्रेंड में है। क्योंकि ये आपकी बॉडी को सनबर्न से बचाने के साथ-साथ कंफर्ट देता है। 

Image credits: Aishwarya Sharma Instagram
Hindi

पजामा सूट

पजाया फॉरएयर फैशन हैक में गिने जाते हैं। क्योंकि इनका फैशन कभी खत्म नहीं होता और ये ऐसेसरीज के साथ काफी कूल लुक देते हैं। 

Image credits: Aishwarya Sharma Instagram
Hindi

धोती आउटफिट

अगर किसी शाम आपको कहीं किसी इवेंट का हिस्सा बनना है तो गर्मियों में आप इस तरह के धोती स्टाइल आउटफिट भी आजमा सकते हैं।

Image credits: Aishwarya Sharma Instagram

7 स्टेप में पाएं Anushka Sharma जैसी चमकदार स्किन

ऐसा है धारावी की झुग्गी से मॉडल बनने का मलीशा खारवा का सफर

मोदी सरकार के 9 सालः PM Modi का स्वैग, देखें टॉप-9 स्टाइलिश लुक्स

9 Years of Modi Govt: इन 9 चीजों में छुपा है PM मोदी का फिटनेस सीक्रेट