व्रत में पहनें Kajol के 10 सूट, खुश हो जाएगा आपका भी Ajay Devgn!
Hindi

व्रत में पहनें Kajol के 10 सूट, खुश हो जाएगा आपका भी Ajay Devgn!

सी ग्रीन सूट
Hindi

सी ग्रीन सूट

सी ग्रीन कलर की कुर्ती के साथ आप भी काजोल की तरह मैचिंग सलवार पहनकर बहुत ही खूबसूरत लुक पा सकती हैं। इस सेट में दिखाई दे रहा कुर्ती का नेकलाइन वर्क बहुत ही सुंदर है। 

Image credits: instagram
स्टाइलिश सेट
Hindi

स्टाइलिश सेट

इस सूट का कलर कॉन्बिनेशन बहुत ही बेहतरीन लग रहा है। कुर्ती की डिजाइन को सलवार पर भी उकेरा गया है। काजोल के इस सूट की सबसे अच्छी खासियत यह है कि बिना दुपट्टा भी आप इसे पहन सकती हैं।

Image credits: instagram
पार्टी प्लाजो सेट
Hindi

पार्टी प्लाजो सेट

पार्टी वियर के हिसाब से ही यह हैवी डिजाइन वाला प्लाजो सूट बहुत ही शानदार है। इस पहनने के बाद आपको एथनिक और मॉडर्न दोनों ही लुक एक साथ मिलने वाले हैं। 

Image credits: instagram
Hindi

फ्रॉक और हैवी दुपट्टा

आप अपने पसंदीदा कलर में काजोल की तरह फ्रॉक सूट चुन सकती हैं। इस पर आप धोती सलवार या बिल्कुल प्लेन पैंट कैरी करें। अगर आप किसी फंक्शन में जाएं तो हैवी दुपट्टे के साथ इसे पूरा करें।

Image credits: instagram
Hindi

वाइट एंड रॉयल ब्लू

वाइट एंड रॉयल ब्लू कलर का यह सलवार सूट बहुत ही खूबसूरत लग रहा है। छोटी लंबाई वाली लड़कियों इस तरह की लॉन्ग कुर्ती लेंथ कैरी करें जो कि उनपर बहुत ही अच्छी लगेगी। 

Image credits: instagram
Hindi

पीच सलवार सूट

वी गले का ये हाईनेक स्टाइल पीच सलवार सूट बहुत ही क्लासी है। आप भी इसे काजोल की तरह मैचिंग ईयररिंग्स के साथ किसी भी फेस्टिवल पर आराम से पहन सकती हैं।

Image credits: instagram
Hindi

A-लाइन कुर्ता और पैंट डिजाइन

लॉन्ग A-लाइन कुर्ता के साथ एंकल लेंथ स्ट्रेट पैंट्स काफी लड़कियों की पसंद हैं। ये सलवार कमीज सूट डिजाइन इन दिनों बहुत चलन में हैं। आप भी सावन सोमवार व्रत में इसे ट्राई कर सकती हैं।

Image credits: instagram
Hindi

अनारकली डिजाइन

अनारकली डिजाइन में बने सूट काफी लोकप्रिय हैं और इनका फैशन कभी भी आउट नहीं होता है। इस फ्रॉक स्टाइल कुर्ता, मैचिंग पैंट और दुपट्टे में आज भी कालोज की तरह सुंदर लुक पा सकती हैं।

Image credits: instagram
Hindi

जैकेट कुर्ता डिजाइन

जैकेट कुर्ता डिजाइन वाला सूट बेहद खूबसूरत और आकर्षक लगता है। इससे आप स्लिम दिखेंगी और हाइट भी अच्छी लगेगी। हमेशा प्लेन कुर्ते के साथ हैवी जैकेट चुनें।

Image credits: instagram

What Jhumka? पहन लिए आलिया के तरह ये झुमके तो पति भी हो जाएंगे दीवाने

छुट्टी के लिए कभी मना नहीं करेंगे बॉस, बस अपनाएं ये 7 टिप्स

सावन शिवरात्रि पर भूलकर भी ना करें ये 8 काम भोलेबाबा हो सकते हैं रुष्ठ

Skirt Style के 7 फैशनेबल तरीके, हर लड़की को बना देंगे अप्सरा!