Hindi

दोस्त की शादी में अक्षरा सिंह की तरह 10 साड़ी पहन, बन जाएं छम्मक छल्लो

Hindi

रेडी टू वियर साड़ी

अक्षरा सिंह ने डार्क ग्रीन कलर का शिमरी रेडी टू वियर साड़ी कैरी किया है। इसके साथ ही सीक्वेंस वर्क वाला ब्लाउज और लॉन्ग जैकेट को पेयर करके स्टाइल में यूनिकनेस देने की कोशिश की है।

Image credits: Instagram
Hindi

बैगनी शिमरी साड़ी विथ डायमंड सेट

बैगनी रंग की शिमरी साड़ी के साथ अक्षरा जिस तरह से तैयार हुई हैं वो दोस्त की शादी में जाने के लिए परफेक्ट ऑप्शन हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

ऑफ व्हाइट नेट की साड़ी विथ ऑफ शोल्डर ब्लाउज

ऑफ व्हाइट नेट की साड़ी के साथ अक्षरा ने काफी बोल्ड ब्लाउज को पेयर किया है। बालों को पूरी तरह चिपकाकर बांधा और कई खूबसूरत क्लिप लगाकर खूबसूरत लुक बनाया है।

Image credits: Instagram
Hindi

ब्लू व्हाइड साड़ी विथ बेल्ट

दोस्त की कॉकटेल पार्टी के लिए अक्षरा का यह लुक सही है। ब्लू व्हाइट साड़ी को जिस तरह से उन्होंने स्टाइल है वो वाकई काफी खूबसूरत लग रहा है।

Image credits: Instagram
Hindi

गोल्डन साड़ी

बारात के दिन जब आप अक्षरा की तरह गोल्ड साड़ी के साथ स्वीटहार्ट नेक सीक्वेंस ब्लाउज पहनकर जाएंगी तो बारातियों की नजर आपसे हटने वाली नहीं है। 

Image credits: Instagram
Hindi

ब्लैक गोल्डन मिक्स साड़ी

दोस्त की मेहंदी या संगीत में आप इस तरह के लुक को रिक्रिएट कर सकती हैं। सीक्वेंस साड़ी के साथ बालों को खुला रखें। 

Image credits: Instagram
Hindi

सीक्वेंस साड़ी विथ डीप नेक ब्लाउज

अक्षरा की तरह सीक्वेंस साड़ी ट्रेंड में हैं। शादी के मौसम में इस तरह की साड़ियों की मांग और भी बढ़ने वाली है। तो क्यों ना आप भी अपने वार्डरोब में इस तरह की साड़ी को जगह दे दें।

Image credits: Instagram
Hindi

प्लेटेड साड़ी

प्लेटेड साड़ी को कैरी करना आसान होता है। इसमें परफेक्ट प्लेट बैठाने का झंझट नहीं रहता है। ये देखने में भी काफी स्टाइलिश लगता है।

Image credits: Instagram
Hindi

बनारसी सिल्क साड़ी

दोस्त की शादी में आप भोजपुरी अदाकारा अक्षरा सिंह की तरह बनारसी साड़ी भी कैरी करके जा सकती हैं। इसके साथ आप गोल्ड की ज्वेलरी को पेयर कीजिए वो काफी अच्छा लगेगा।

Image credits: Instagram

Tall Girls लगेंगी डॉल, पहनकर तो देखें कटरीना कैफ जैसी 10 साड़ियां

दिवाली पर अक्षता मूर्ति ने साड़ी के साथ पहनीं 'जादुई शक्तियों'वाला हार

1960 के दौर की फ्लोरल प्रिटेंड साड़ियां, आज भी है एक्ट्रेस की खास पसंद

दुनिया के 5 सबसे भूतिया शहर, 'पृथ्वी पर नर्क' की जानें Haunted Stories