यह नई डिजाइन वाली फ्लोरल वर्क साड़ी बहुत ही सुंदर है। इसका फैब्रिक ब्लेंड सिल्क है, जो किसी भी फंक्शन, त्योहार पर ट्रेडिशनल और स्टाइलिश लुक के लिए अच्छी च्वॉइस है।
Image credits: instagram
Hindi
कॉटन लिनन साड़ी
इस तरह की कॉटन लिनन साड़ी भी आप ऑप्शन में रख सकती हैं। जो पहनने में बहुत ही कम्फर्टेबल है।कटरीना के लुक से इंस्पायर यह साड़ी कैजुअल वियर और पार्टी के लिए ट्रेंडी ऑप्शन है।
Image credits: instagram
Hindi
पटोला सिल्क साड़ी
अगर आप कम वजन में भरी हुई साड़ी पहनना पसंद करती हैं तो इस तरीके की प्रिंटेड पटोला साड़ी आपके लिए बेस्ट रहेगी।
Image credits: instagram
Hindi
सीक्वेन साड़ी
सीक्वेन साड़ी आजकल खूब पसंद की जा रही है। इसका फैब्रिक बॉडी हगिंग होता है, जो किसी भी फंक्शन, त्योहार पर ट्रेडिशनल लुक के लिए अच्छी च्वॉइस है।
Image credits: instagram
Hindi
बॉर्डर वर्क सिल्क साड़ी
आइवरी कलर आजकल काफी चलन में है। इस तरह की सिल्क साड़ी काफी सुंदर लुक देती है। ये ना सिर्फ पहनने में आसानी होती है बल्कि बॉडी हगिंग भी रहती है।
Image credits: instagram
Hindi
जरी वर्क हैवी साड़ी
इस तरह की गोल्डन वर्क में आने वाली साड़ी आपकी खूबसूरती में चार चांद लगा देगी। ऐसी फेंसी गोल्डन स्ट्राइप साड़ी आपको स्टाइलिश बना देगी। इसको आप गोल्डन ज्वेलरी के साथ पेयर करें।
Image credits: instagram
Hindi
फैंसी एंब्रायडरी साड़ी
ट्रेडिशनल और कंटेम्प्रेरी पैटर्न प्रिंट में आने वाली यह फैंसी एंब्रायडरी साड़ी आप किसी भी फंक्शन में पहन सकती हैं। इसके साथ मैचिंग ज्वलेरी को कैरी कर, अपने लुक को कंप्लीट करें।
Image credits: instagram
Hindi
ऑर्गेंजा साड़ी
ऑर्गेंजा वर्क में आने वाली साड़ी का फैब्रिक बहुत ही अच्छा है। इस तरह की साड़ी के साथ आप अनस्टिचेड सिल्क ब्लेंड ब्लाउज कैरी कर सकती हैं।