अक्षता मूर्ति ब्रिटेन में रहकर भी भारत की संस्कृति से पूरी तरह जुड़ी हैं। उन्होंने अपने आवास 10 डाउनिंग स्ट्रीट पर फैमिली के साथ दिवाली मनाई।
ब्रिटेन के पीएम ऋषि सुनक, अक्षता मूर्ति और उनकी दोनों बेटियों ने आवास के बाहर और अंदर दीप जलाकर दिवाली सेलिब्रेट की किए। इस दौरान अक्षता भारतीय लिबास में नजर आईं।
दिवाली के दिन अक्षता ने जॉर्जेट की ब्लू प्लेन साड़ी पहन रखी थी। प्रिटेंड ब्लाउज और सिंपल मेकअप में वो पूरी तरह से भारतीय नारी लग रही थीं।
साड़ी के साथ अक्षता मूर्ति ने मूतियों से जड़ा हार पहन रखा था जिसमें एक गोल्ड का लॉकेट लगा था। इसी लॉकेट के चर्चे हैं। गंडभेरुंड की लॉकेट उन्होंने पहनी थी।
दरअसल दो सिर वाला गंडभेरुंड कर्नाटक का राजकीय चिन्ह है। अक्षता के पिता नारायण मूर्ति और मां सुधा मूर्ति कर्नाटक में रहते हैं। इसलिए अक्षता का प्यार वहां से जुड़ा है।
पौराणिक कथाओं के अनुसार दो सिर वाला पक्षी गंडाभेरुंडा को भगवान विष्णु का एक रूप माना जाता है। दो सिर वाले इस पक्षी में अपार जादुई शक्ति माना जाता है।
देश भर के कई मंदिरों के मूर्तियों में दो सिर वाला पक्षी गंडाभेरुंडा का चिन्ह मौजूद है।सिक्कों पर भी इसका चिन्हन मौजूद है.