Hindi

दिवाली पर अक्षता मूर्ति ने साड़ी के साथ पहनीं 'जादुई शक्तियों'वाला हार

Hindi

अक्षता मूर्ति का दिवाली सेलिब्रेशन

अक्षता मूर्ति ब्रिटेन में रहकर भी भारत की संस्कृति से पूरी तरह जुड़ी हैं। उन्होंने अपने आवास 10 डाउनिंग स्ट्रीट पर फैमिली के साथ दिवाली मनाई।

Image credits: Getty
Hindi

ऋषि सुनक और बच्चों ने जलाई दीप

ब्रिटेन के पीएम ऋषि सुनक, अक्षता मूर्ति और उनकी दोनों बेटियों ने आवास के बाहर और अंदर दीप जलाकर दिवाली सेलिब्रेट की किए। इस दौरान अक्षता भारतीय लिबास में नजर आईं।

Image credits: Getty
Hindi

अक्षता ने पहनी ब्लू कलर की साड़ी

दिवाली के दिन अक्षता ने जॉर्जेट की ब्लू प्लेन साड़ी पहन रखी थी। प्रिटेंड ब्लाउज और सिंपल मेकअप में वो पूरी तरह से भारतीय नारी लग रही थीं।

Image credits: Getty
Hindi

हार ने खींचा ध्यान

साड़ी के साथ अक्षता मूर्ति ने मूतियों से जड़ा हार पहन रखा था जिसमें एक गोल्ड का लॉकेट लगा था। इसी लॉकेट के चर्चे हैं। गंडभेरुंड की लॉकेट उन्होंने पहनी थी।

Image credits: Getty
Hindi

कर्नाटक से लॉकेट का जुड़ा है तार

दरअसल दो सिर वाला गंडभेरुंड कर्नाटक का राजकीय चिन्ह है। अक्षता के पिता नारायण मूर्ति और मां सुधा मूर्ति कर्नाटक में रहते हैं। इसलिए अक्षता का प्यार वहां से जुड़ा है।

Image credits: Getty
Hindi

भगवान विष्णु का प्रतीक है लॉकेट

पौराणिक कथाओं के अनुसार दो सिर वाला पक्षी गंडाभेरुंडा को भगवान विष्णु का एक रूप माना जाता है। दो सिर वाले इस पक्षी में अपार जादुई शक्ति माना जाता है।

Image credits: Getty
Hindi

मंदिरों में मौजूद है ये चिन्ह

देश भर के कई मंदिरों के मूर्तियों में दो सिर वाला पक्षी गंडाभेरुंडा का चिन्ह मौजूद है।सिक्कों पर भी इसका चिन्हन मौजूद है.

Image credits: social media

1960 के दौर की फ्लोरल प्रिटेंड साड़ियां, आज भी है एक्ट्रेस की खास पसंद

दुनिया के 5 सबसे भूतिया शहर, 'पृथ्वी पर नर्क' की जानें Haunted Stories

भगवान को भोग लगाते वक्त ना करें ये गलती, इस मंत्र के साथ चढ़ाएं प्रसाद

ब्रेस्ट को करना है सेंसुलाइज, तो पलक तिवारी के 10 ब्लाउज से लें IDEA