Hindi

ब्रेस्ट को करना है सेंसुलाइज, तो पलक तिवारी के 10 ब्लाउज से लें IDEA

Hindi

स्वीटहार्ट नेक ब्लाउज

पलक ब्लैक शिमरी साड़ी के साथ मैचिंग ब्लाउज को पेयर किया है। स्वीटहार्ट नेक ब्लाउज डिजाइन क्लीवेज को काफी खूबसूरती से फ्लॉन्ट करता है। आप भी कुछ इस तरह का ब्लाउज बनवा सकती हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

क्रॉप टॉप स्टाइल ब्लाउज

ब्लैक साड़ी के साथ पलक ने क्रॉप टॉप स्टाइल ब्लाउज को पेयर किया है। डीप नेक स्ट्रिप ब्लाउज के नीचे का हिस्सा कट के साथ बनाया गया है। आप भी इस तरह के ब्लाउज को कस्टमाइज करा सकती हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

प्लंज इन स्टाइल ब्लाउज

प्लंज इन स्टाइल ब्लाउज साड़ी और लहंगे के साथ काफी सेक्सी लुक देता है। आप इस तरह के ब्लाउज को सिलवा सकती है। शादी के सीजन पर साड़ी के साथ जब पहनेंगी तो पूरा मोहल्ला देखता रह जाएगा।

Image credits: Instagram
Hindi

डीप नेक सिंपल ब्लाउज

कॉटन की सिंपल साड़ी को हॉट लुक देने के लिए आप राउंड डीप नेक ब्लाउज सिलवा सकती हैं। 

Image credits: Instagram
Hindi

शी सेल ब्लाउज

प्लेन साड़ी के साथ पलक ने शी सेल ब्लाउज को पेयर किया है। ब्रा स्टाइल में बने इस ब्लाउज में शी सेल को जोड़कर यूनिक लुक दिया गया है।

Image credits: Instagram
Hindi

ऑफ शोल्डर ब्लाउज

साटन साड़ी के साथ सीक्वेंस ब्लाउज काफी सुंदर  लग रहा है। ऑफ शोल्डर ब्लाउज का नेक स्वीटहार्ट डिजाइन किया गया है। फुल स्लीव्स ब्लाउज इसे और यूनिक बना रहा है।

Image credits: Instagram
Hindi

स्ट्रेप स्टाइल ब्लाउज

आजकल बॉलीवुड दीवा ज्यादातर स्ट्रेप स्टाइल ब्लाउज को साड़ी के साथ जोड़ रही हैं। लहंगा के साथ भी इस तरह की चोली काफी सेक्सी लुक देती है। 

Image credits: Instagram
Hindi

हाफ स्लीव्स डीप नेक ब्लाउज

पलक तिवारी का यह ब्लाउज डिजाइन काफी सेक्सुअल लुक दे रहा है। हाफ स्लीव्स के साथ डीप नेक बनाया गया है। जो अपर पार्ट की खूबसूरती को काफी अच्छे से दिखा रही है।

Image credits: Instagram
Hindi

वी-नेक ब्लाउज

वी-नेक ब्लाउज भी इन दिनों फैशन में है। पलक ने इस ब्लाज को स्लीवलेस रखा है। नेक को बिल्कुल निचले हिस्स तक कट दिया गया है। 

Image credits: Instagram

भाई दूज पर अपने हाथों से नारियल की मिठाई बनाकर करें भाई का मुंह मीठा

40 के बाद भी लगेंगी 30 की, Wrinkles फ्री स्किन के लिए करें ये काम

Children Day पर बच्चा बन सभी को इस तरह करें विश

Bhai dooj पर भाई बहन को दें ये 10 लेटेस्ट सूट, मजबूत होगा बंधन