Bhai dooj पर भाई बहन को दें ये 10 लेटेस्ट सूट, मजबूत होगा बंधन
Other Lifestyle Nov 13 2023
Author: Nitu Kumari Image Credits:Instagram
Hindi
आलिया कट सूट
आलिया कट सूट इन दिनों ट्रेंड में हैं। वी नेक के साथ दोनों साइड में जिस तरह का पैटर्न बनाया गया है वो इस सूट को यूनिक बनाता है। भाई दूज पर बहन को ये ट्रेंडी सूट गिफ्ट कर सकती हैं।
Image credits: Instagram
Hindi
को -ऑर्ड सूट
को-ऑर्ड सूट इन दिनों ट्रेंड में हैं। स्ट्रेट प्लाजो पैंट के साथ शॉर्ट कुर्ता को इससे जोड़ा गया है। करीना का सीक्वेंस को -ऑर्ड सूट की तरह बहन को कुछ गिफ्ट कर सकते हैं।
Image credits: Instagram
Hindi
शरारा सूट
शरारा सूट भी इन दिनों काफी चलन में हैं। बहन की च्वाइंस का शरारा सूट आप गिफ्ट कर सकते हैं। दिव्यांका के शॉर्ट कुर्ता के साथ लॉन्ग शरारा काफी सुंदर दिख रहा है।
Image credits: Instagram
Hindi
चिकनकारी सूट
अगर बहन ऑफिस गोइंग है तो आप मीरा राजपूत के इस आउटफिट की तरह कुछ गिफ्ट दे सकते हैं। चिकनकारी कुर्ता के साथ पैंट काफी जंचेगा।
Image credits: Instagram
Hindi
लॉन्ग शरारा सूट
शरारा सूट में कई तरह के ऑप्शन बाजार में मौजूद हैं। आप अपनी बहन के हाइट के अनुसार इसे चुन सकते हैं। अनारकली सूट के साथ शरारा काफी जंचेगा अगर बहन की हाइट ज्यादा होगी तो।
Image credits: Instagram
Hindi
अनारकली सूट
हिना खान ने शॉर्ट अनारकली सूट के साथ चूड़िदार पजामे को पेयर किया है। अगर बहन की हाइट थोड़ी कम होगी तो उसपर इस तरह का आउटफिट काफी फबेगा।
Image credits: Instagram
Hindi
अनारकली विथ वी-नेक
आप इस तस्वीर में दिख रहे अनारकली सूट की तरह कुछ गिफ्ट कर सकते हैं। हालांकि हैवी लुक वाली अनारकली सूट खरीदने के लिए आपको थोड़ा पैसा खर्च करना पड़ेगा।
Image credits: Instagram
Hindi
रफल सूट
रफल साड़ी की तरह रफल सूट भी इन दिनों ट्रेंड में हैं। बहन को लेयरदार सूट खरीदकर गिफ्ट करें।
Image credits: Instagram
Hindi
ग्रीन सूट
आप शिवांगी जोशी की तरह सूट को भी बहन को उपहार के तौर पर दे सकते हैं। यकीन मानिए आप दोनों का बंधन और भी मजबूत हो जाएगा।