Hindi

Diwali में 10 सेलेब्स के एथनिक लुक्स, शादी के मौसम में करें रिक्रिएट

Hindi

मौनी रॉय की रेड साड़ी

मौनी रॉय रेड साड़ी और फुल स्लीव्स ब्लाउज पहनकर दिवाली मनाईं। उनका यह लुक शादी के सीजन के लिए परफेक्ट है। 

Image credits: Instagram
Hindi

रकुल प्रीत सिंह का ग्रीन लहंगा

बॉडी हैंगिग ग्रीन लहंगा में रकुल प्रीत सिंह दिवाली पार्टी में शामिल हुईं। वाउ लुक के लिए आप उनके इस लुक को चुरा सकती हैं। 

Image credits: Our own
Hindi

शमिता का शरारा

शरारा में वकाई शमिता शेट्टी कमाल की लग रही हैं। ऑरेंज ड्रेस उन्होंने बन बनाया है।

Image credits: Our own
Hindi

मैरून लहंगा में शिल्पा शेट्टी

मैरून वॉलवेट लहंगा में शिल्पा शेट्टी कहर बरपा रही हैं। शादी के सीजन में आप इस लुक को रिक्रिएट कर सकती हैं।

Image credits: Our own
Hindi

सिल्वर लहंगा में हुमा कुरैशी

सिल्वर लहंगा में हुमा कुरैशी दिवाली पार्टी में शामिल हुईं। शादी में संगीत में इस तरह का लुक रिक्रिएट कर सकती हैं।

Image credits: Our own
Hindi

कृति सेनन ब्लू लहंगा

ब्लू लहंगा में कृति सेनन काफी प्यारी लग रही हैं। दोस्त की शादी में आप इस लुक को रिक्रिएट कर सकती हैं। 

Image credits: Instagram
Hindi

माधुरी का फ्यूजन लुक

माधुरी दीक्षित व्हाइट कलर के आउटफिट में बहुत खूबसूरत लग रही हैं। ठंड में  आप फुल स्लीव्स पहन सकती हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

मीरा राजपूत येलो लहंगा

मीरा राजपूत येलो लहंगा में काफी ग्लैमरस लुक दे रही हैं। इस तरह का लहंगा आप सगाई में रिक्रिएट कर सकती हैं। 

Image credits: Instagram
Hindi

शिमरी साड़ी में शिल्पा शेट्टी

शिमरी साड़ी में शिल्पा शेट्टी दिवाली पार्टी में शामिल हुईं।आप भी इस तरह की साड़ी वार्डरोब में शामिल कर सकती हैं।

Image credits: Our own

भाई को गिफ्ट करें 6 Plants, Bhai Dooj 2023 पर घर आएंगी खुशियां!

संतरा से लेकर सेब तक इन 6 फलों के छिलके स्किन के लिए है जादू

दिवाली महंगी वाली! चोरी करें Nita Ambani के 8 साड़ी Idea

चमक उठेंगी बहू की आंखें, अनोखे 6 गिफ्ट से बनाएं Diwali Special