Hindi

दिवाली महंगी वाली! चोरी करें Nita Ambani के 8 साड़ी Idea

Hindi

ब्रोकेट साड़ी

इस तरह की साड़ी के साथ आप सिल्क फैब्रिक के ब्लाउज को कैरी कर सकती हैं। चौड़े बॉर्डर वाले साड़ी आजकल काफी चलन में है और देखने में यह काफी कलरफुल भी नजर आ रही है।

Image credits: social media
Hindi

बनारसी सिल्क साड़ी

बनारसी साड़ी का चलन कभी भी आउट ऑफ फैशन नहीं होता है। वहीं हैवी वर्क बनारसी साड़ी को आप किसी भी शादी के फंक्शन के लिए स्टाइल सकती हैं। ये बहुत रॉयल लुक देती हैं।

Image credits: social media
Hindi

बॉर्डर पटोला साड़ी

अगर आप दिवाली पर सिंपल और एलिगेंट लुक चाहती हैं तो नीता की तरह ऐसी बॉर्डर पटोला साड़ी खरीद सकती हैं। ये बहुत की डीसेंट और रॉयल लुक देती हैं। 

Image credits: social media
Hindi

सीक्वेन गोल्डन साड़ी

आजकल  दिवाली पार्टी में ग्लैम लुक के लिए हर कोई पहली नजर में सीक्वेन साड़ी की तलाश करता है। ऐसे में नीता अंबानी का ये लुक आपके लिए इंस्पिरेशन हो सकता है। 

Image credits: social media
Hindi

रेशम कलमकारी साड़ी

नीता अंबानी की ये डार्क ग्रीन कलर की रेशम वाली कलमकारी साड़ी कमाल की है। जिस पर बेहद अट्रैक्टिव ऑरेंज बॉर्डर वर्क किया गया है। इसे आप हैवी ज्वेलरी के साथ पेयर कर सकती हैं।

Image credits: social media
Hindi

कांजीवरम साड़ी

कांजीवरम साड़ी हमेशा की काफी एक्सपेंसिव आती हैं। लेकिन आपको ब्लेंड फैब्रिक में ये आसानी से कम दाम में मिल जाती हैं। फिर देर किस बात की इसबार दिवाली पर इसे जरूर आजमाएं।

Image credits: social media
Hindi

ऑफ व्हाइट साड़ी लुक

ऑफ व्हाइट कलर देखने में बेहद सोबर नजर आ रहा है। वहीं इस खूबसूरत साड़ी को नीता अंबानी ने एक इवेंट के लिए कैरी किया था। ऐसी साड़ी आपको 5000 रुपये में आसानी से मिल जाएगी।

Image credits: social media
Hindi

जरदोरी वर्क साड़ी

हैवी स्टाइल के लिए आपको जरी या फिर जरदोरी वर्क साड़ियों का चयन करना चाहिए। इसे आप गोल्ड या फिर डायमंट ज्वैलरी के साथ पहनकर एकदम शाही लुक क्रिएट कर सकती हैं। 

Image credits: social media

चमक उठेंगी बहू की आंखें, अनोखे 6 गिफ्ट से बनाएं Diwali Special

8 एक्ट्रेस जैसे ब्रालेट ब्लाउज को पहन दिखें सुपर हॉट

50 साल में भी दिखेंगी 30 की, सीखें बॉलीवुड डीवाज से ये अदा

चांद सी दिखेंगी खूबसूरत, दिवाली पर पहनें 8 लेटेस्ट लाल-पीली साड़ियां