Hindi

कब्रिस्तान को बनाया जिम, आत्माओं के बीच दादी करती हैं एक्सरसाइज

Hindi

जिम छोड़ कब्रिस्तान में वर्कआउट

लंदन में रहने वाली एक ब्राजीलियन मॉडल जिम छोड़कर कब्रिस्तान में वर्कआउट करती है। ग्लैमरस अंदाज में वो वहां डेड बॉडी के साथ पसीना बहाती हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

दूसरे को भी देती है ट्रेनिंग

एंड्रिया सनशाइन ना सिर्फ खुद कब्रिस्तान में एक्सरसाइज करती हैं। बल्कि दूसरे लोगों को भी ट्रेनिंग देती हैं। इस दौरान सभी बहुत सहज भाव से करते हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

एंड्रिया सनशाइन है बॉडीबिल्डर

एंड्रिया सनशाइन एक बॉडीबिल्डर हैं। इंस्टाग्राम पर उनके 5 लाख से ज्यादा फॉलोअर्स हैं। वो आए दिन वहां पर अपने बोल्ड और वर्कआउट करते तस्वीरें पोस्ट करती हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

दादी बन चुकी हैं एंड्रिया

एंड्रिया दादी बन चुकी है, बावजूद इसके उनके चेहरे और शरीर पर उम्र का असर नहीं नजर आता है। वो काफी फिट है और बॉडीबिल्डिंग में आगे बढ़ रही हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

क्यों करती हैं कब्रिस्तान में वर्कआउट

मन में सवाल उठ रहा होगा कि जिम छोड़कर एंड्रिया कब्रिस्तान में क्यों वर्कआउट करती हैं। जिसका जवाब है जिम में छेड़छाड़।

Image credits: Instagram
Hindi

जिम में होती है छेड़छाड़

एंड्रिया का कहना है कि जिम में लोगों के तानों और छेड़छाड़ से परेशान हो चुकी थी। कई पुरुष उनके लुक्स को लेकर तंग कते थे। जिसके बाद वो कब्रिस्तान में करती हैं वर्कआउट।

Image credits: Instagram
Hindi

कब्रिस्तान में भी हुई रोक टोक

उनके ग्लैमरस अंदाज को देखकर कब्रिस्तान में भी ट्रेनिंग देने से मना कर दिया गया था। लेकिन अब वो वहां सहज हो चुकी है। खुद भी वर्कआउट करती हैं और दूसरों को भी देती हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

कम उम्र के मर्द करते हैं अप्रोच

एंड्रिया का कहना है कि उनके फिटनेस को देखकर कम उम्र के मर्द भी अप्रोच करते हैं। वो दादी बन चुकी हैं। उनका बदन काफी गठिला है।

Image credits: Instagram

Diwali में 10 सेलेब्स के एथनिक लुक्स, शादी के मौसम में करें रिक्रिएट

भाई को गिफ्ट करें 6 Plants, Bhai Dooj 2023 पर घर आएंगी खुशियां!

संतरा से लेकर सेब तक इन 6 फलों के छिलके स्किन के लिए है जादू

दिवाली महंगी वाली! चोरी करें Nita Ambani के 8 साड़ी Idea