Hindi

साड़ी को कैसे करना है स्टाइल, माहिरा शर्मा के 8 Saree Looks से सीखें

Hindi

कॉटन की साड़ी विथ फुल स्लीव्स

माहिरा शर्मा ब्लैक साड़ी में सेक्सुअल पोज दे रही हैं। पल्लू को जिस तरह से उन्होंने ड्रैप किया है वो कॉटन की साड़ी में परफेक्ट लगता है।

Image credits: Instagram
Hindi

नेट की साड़ी में माहिरा

नेट की साड़ी के साथ माहिरा ने हैवी वर्क वाली ब्लाउज कैरी किया है। नेट की साड़ी में पल्लू को ओपन रखना चाहिए। डिप नेक के साथ आप साड़ी को हॉट लुक दे सकती हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

फ्यूजन साड़ी लुक्स

अगर आप साड़ी को थाई सिल्ट ड्रेस में बदलना चाहती हैं तो माहिरा के इस लुक्स से आइडिया ले सकती हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

प्रिटेंड साड़ी

प्रिटेंड साड़ी को माहिरा शर्मा ने फ्रंट से ड्रैप किया है। इसके साथ पफ स्लीव्स ब्लाउज को कैरी करके स्टाइलिश लग रही हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

कांजीवरम साड़ी

गोल्डन कांजीवरम साड़ी में माहिरा शर्मा  बहुत ही प्यारी लग रही हैं। पल्लू और प्लेट को काफी अच्छी तरह ड्रैप कर रखा है। इसके साथ बेल्ट पेयर किया है।

Image credits: Instagram
Hindi

ब्लू नेट साड़ी

माहिरा का दिवाली लुक काफी प्यारा लग रहा है। नेट की साड़ी के साथ उन्होंने मांग टीका पेयर किया है, जो अच्छा दिख रहा है।

Image credits: Instagram
Hindi

ब्लैक साड़ी विथ मिस मैच ब्लाउज

माहिरा का यह लुक घर के लिए अच्छा है। ब्लैक साड़ी के साथ उन्होंने अलग कलर का ब्लाउज पेयर किया है। पल्लू को बिना ड्रैप किए डाला है। आप उनके इस लुक को चुरा सकती हैं।

Image credits: Instagram

कब्रिस्तान को बनाया जिम, आत्माओं के बीच दादी करती हैं एक्सरसाइज

Diwali में 10 सेलेब्स के एथनिक लुक्स, शादी के मौसम में करें रिक्रिएट

भाई को गिफ्ट करें 6 Plants, Bhai Dooj 2023 पर घर आएंगी खुशियां!

संतरा से लेकर सेब तक इन 6 फलों के छिलके स्किन के लिए है जादू