Other Lifestyle

40 के बाद भी लगेंगी 30 की, Wrinkles फ्री स्किन के लिए करें ये काम

Image credits: Getty

पानी है बहुत जरूरी

स्किन को जवां बनाए रखने के लिए पानी सबसे अहम रोल निभाता है। स्किन को अंदर और बाहर तक हाइड्रेटेड रखने के लिए ढेर सारा पानी पीना चाहिए।

Image credits: Getty

बैलेंस डाइट

एंटीऑक्सीडेंट, विटामिन और मिनरल्स से भरपूर डाइट बहुत जरूरी है। फल, सब्जियां, होल ग्रेन, लीन प्रोटीन और हेल्दी फैट से भरपूर डाइट लें।

Image credits: instagram

स्किन को धूप से बचाएं

हर दिन एसपीएफ 30 वाले ब्रॉड-स्पेक्ट्रम सनस्क्रीन का प्रयोग जरूर करें। यहां तक कि क्लाउडी मौसम में भी इसे लगाना ना भूलें। 

Image credits: storyblocks

हेल्दी स्किन रूटीन

दिन में 2 बार स्किन को साफ करें। नमी बनाए रखने के लिए हयालूरोनिक एसिड से भरपूर मॉइस्चराइज़र का उपयोग करें। कोलेजन प्रोडक्शन को बचाने के लिए रेटिनोइड या रेटिनॉल प्रोडक्ट लगाएं।

Image credits: Getty

कोलेजन-बूस्टिंग इंग्रीएंट लगाएं

पेप्टाइड्स और विटामिन सी जैसे कोलेजन प्रोडक्शन को बढ़ावा देने वाले इंग्रीएंट खोजें। स्किन देखभाल के लिए सही प्रोडक्ट को चुनें।

Image credits: freepik

एक्सफोलिएशन

नियमित एक्सफोलिएशन करने से डेड स्किन हट जाएगा। सेल टर्नओवर को बढ़ावा देने का यह काम करता है। हर वीक एक से दो बार एक्सफोलिएटर करना चाहिए।

Image credits: freepik

नींद

पर्याप्त नींद लेना बहुत जरूरी है। हर दिन 7-8 घंटे की नींद लें, इससे स्किन को मरम्मत होने और पुनर्जीवित होने का मौका मिलता है।

Image credits: Getty

स्ट्रेस मैनेजमेंट

स्ट्रेस वक्त से पहले आपको बूढ़ा बना देगा। योग और डीप ब्रेथ जैसी चीजों से तनाव को कम करने में मदद मिलती है।

Image credits: Getty