Hindi

भाई दूज पर अपने हाथों से नारियल की मिठाई बनाकर करें भाई का मुंह मीठा

Hindi

नारियल खोया बर्फी की सामग्री

2 कप ताजा कसा हुआ नारियल, 1 कप खोया (मावा), 1 कप चीनी, 1/2 चम्मच इलायची पाउडर, 2 बड़े चम्मच घी, गार्निश के लिए कटे हुए मेवे (बादाम, पिस्ता)

Image credits: social media
Hindi

ऐसे बनाएं नारियल खोया बर्फी

एक नॉन-स्टिक पैन गरम करें और उसमें कसा हुआ नारियल डालें। इसे धीमी आंच पर 4-5 मिनट तक लगातार चलाते हुए भून लें। जब तक यह हल्का सुनहरा और खुशबूदार न हो जाए। इसे एक तरफ रख दें।

Image credits: social media
Hindi

चाशनी तैयार करें

उसी पैन में चीनी और थोड़ा सा पानी डालें। इसे मध्यम आंच पर तब तक गर्म करें जब तक चीनी घुल न जाए और चाशनी न बन जाए।

Image credits: social media
Hindi

खोया डालें

जब चाशनी थोड़ी गाढ़ी होने लगे तो पैन में क्रम्बल किया हुआ या कसा हुआ खोया डालें। अच्छी तरह मिलाएं और कुछ मिनट तक पकाएं जब तक कि खोया चीनी के साथ मिल न जाए।

Image credits: social media
Hindi

नारियल डालकर पकाएं

अब चाशनी और खोया के मिश्रण में भुना हुआ नारियल डालें और अच्छी तरह मिलाएं। मिश्रण को गाढ़ा होने तक मध्यम आंच पर लगातार चलाते रहें।

Image credits: social media
Hindi

फ्लेवर के लिए इलायची डालें

मिश्रण में इलायची पाउडर और घी मिलाएं और मिश्रण को तब तक पकाते रहें जब तक कि यह गाढ़ा न हो जाए और पैन के किनारे न छोड़ने लगे।

Image credits: social media
Hindi

बर्फी सेट करें

एक ट्रे या प्लेट पर थोड़ा सा घी लगाकर चिकना कर लीजिए। बर्फी के मिश्रण को चिकनी सतह पर डालें और एक स्पैटुला का उपयोग करके समान रूप से फैलाएं।

Image credits: social media
Hindi

गार्निश और कट करें

बर्फी को गार्निश करने के लिए सतह पर कटे हुए मेवे छिड़कें और उन्हें धीरे से दबाएं। कुछ मिनट तक ठंडा होने दें, फिर इसे चाकू की मदद से मनचाहे आकार में काट लें।

Image credits: Getty
Hindi

परोसें या स्टोर करें

एक बार जब यह पूरी तरह से ठंडा हो जाए, तो टुकड़ों को निकालें और सर्व करें या एक एयरटाइट कंटेनर में रखकर हफ्ते भर तक स्टोर कर लें।

Image credits: social media

40 के बाद भी लगेंगी 30 की, Wrinkles फ्री स्किन के लिए करें ये काम

Children Day पर बच्चा बन सभी को इस तरह करें विश

Bhai dooj पर भाई बहन को दें ये 10 लेटेस्ट सूट, मजबूत होगा बंधन

साड़ी को कैसे करना है स्टाइल, माहिरा शर्मा के 8 Saree Looks से सीखें