Hindi

दुनिया के 5 सबसे भूतिया शहर, 'पृथ्वी पर नर्क' की जानें Haunted Stories

Hindi

नॉरफॉक, यूके

पूर्वी इंग्लैंड में स्थित इस द्वीप ब्लिकलिंग एस्टेट में ऐनी बोलिन की एक भयावह कहानी है। कहते हैं कि वो हर साल अपनी फांसी वाली तारीख को अपना सिर लेकर सवारी करती है।

Image credits: Social media
Hindi

नाविकों की भूतिया चीखें

शेरिंघम के तट पर लोगों ने भयानक आवाजों सुनने की बात कही है। जो उन नाविकों की भूतिया चीखों से जुड़ी हैं, जिन्होंने एक दुखद तूफान में अपनी जान गंवा दी थी।

Image credits: social media
Hindi

कोलमंसकोप, नामीबिया

ये अब एक निर्जन शहर के रूप में खड़ा है, जो कभी एक संपन्न केंद्र था और साउथ पोल में पहली एक्स-रे मशीन का घर था। हीरे की खानों के लिए मशहूर ये शहर अब वीरान हो गया। 

Image credits: social media
Hindi

भुतहा माहौल

यहां खाली मकानों में जैसे ही लोग पहुंचते हैं तो उन्हें अक्सर एक भयानक सिहरन पैदा करने वाला एहसास होता है, लोगों को यहां का माहौल भुतहा लगता है।

Image credits: social media
Hindi

सैन फ्रांसिस्को, कैलिफोर्निया

अलकाट्राज से चाइनाटाउन तक और सैन फ्रांसिस्को खाड़ी के पानी के पार, ये शहर भूतिया कहानियों से भरा हुआ है। कथित तौर पर खड़खड़ाती जंजीरों और भूतों के साथ साइट को परेशान करते हैं।

Image credits: social media
Hindi

भूतिया जहाज

कहते हैं कि 1942 में, यूएसएस केनिसन चालक दल ने एक भूतिया ‘एसएस टेनेसी’ जहाज देखा था, जो 1853 में डूब गया था। लोग कहते हैं कि वो अपने साथ पटाखे ले जाएं, ताकि आत्माएं दूर रहें।

Image credits: social media
Hindi

पोर्ट आर्थर, ऑस्ट्रेलिया

पोर्ट आर्थर ऑस्ट्रेलिया का एक कुख्यात पर्यटन स्थल है। हर साल यहां 50 हजार टूरिस्ट इन भुतहा रोमांचकारी एहसासों के नजदीक से महसूस करने आते हैं। 

Image credits: social media
Hindi

जेल में कैदी मारे गए

एक समय ‘पृथ्वी पर नर्क’ कहे जाने वाले पोर्ट आर्थर में कैदियों को रखा जाता था। यहां बहुत से कैदी मारे गए। 1877 में जेल बंद कर दी गई, मगर रोंगटे खड़े कर देने वाली कहानियां जारी रहीं।

Image credits: social media
Hindi

बागुइओ, फिलीपींस

बगुइओ कई भूतिया स्थलों के घर के रूप में जाना जाता है। द्वितीय विश्व युद्ध के क्रूर अत्याचारों और 1990 के विनाशकारी लूजोन भूकंप से पटा पड़ा है।

Image credits: social media
Hindi

गुमनाम कैडेट की आत्माएं

यहां एक फिलीपीन मिलिट्री अकादमी है, जिसके बारे में अफवाह है कि वहां एक गुमनाम कैडेट की आत्मा भटकती है।  

Image credits: social media

भगवान को भोग लगाते वक्त ना करें ये गलती, इस मंत्र के साथ चढ़ाएं प्रसाद

ब्रेस्ट को करना है सेंसुलाइज, तो पलक तिवारी के 10 ब्लाउज से लें IDEA

भाई दूज पर अपने हाथों से नारियल की मिठाई बनाकर करें भाई का मुंह मीठा

40 के बाद भी लगेंगी 30 की, Wrinkles फ्री स्किन के लिए करें ये काम