आलिया से लेकर खुशी तक, पर्पल साड़ियों का क्रेज, 1 K में करें फैशन
Hindi

आलिया से लेकर खुशी तक, पर्पल साड़ियों का क्रेज, 1 K में करें फैशन

पर्पल साड़ी में माधुरी
Hindi

पर्पल साड़ी में माधुरी

माधुरी दीक्षित ने प्लेन पर्पल साड़ी पहन रखी है। इस पर कट वर्क वाला एंब्रॉयडरी किया गया है। वैसे तो यह साड़ी काफी महंगी है, लेकिन ऑनलाइन साइट पर इस तरह की साड़ी 1K में आ जाएगी।

Image credits: instagram
खुशी कपूर की पर्पल साड़ी
Hindi

खुशी कपूर की पर्पल साड़ी

अनीता डोंगरे लेबल की इस पर्पल साड़ी में खुशी प्यारी दिख रही हैं। उन्होंने इस गोल्डन बॉर्डर वाली साड़ी को प्लेन गोल्डन ब्लाउज के साथ पेयर किया।

Image credits: Instagram
पर्पल बनारसी साड़ी
Hindi

पर्पल बनारसी साड़ी

पर्पल एथनिक मोटिफ वाली यह साड़ी बनारसी पैटर्न में है। यह काफी रिच लुक दे रहा है। वोवन डिजाइन बॉर्डर और जरी से सजी इस साड़ी की कीमत आपको ऑनलाइन साइट पर रिजनेबल रेट में मिल जाएगी।

Image credits: Instagram
Hindi

पर्पल शिफॉन साड़ी

रिया चक्रवर्ती पर्पल गोटापट्टी शिफॉन साड़ी में अच्छी लग रही है। प्लेन लुक को संजोय इस तरह की साड़ी आपको कई ऑनलाइन साइट पर 1K के नीचे में आ जाएगी।

Image credits: Instagram
Hindi

सीक्वेंस वर्क साड़ी

पर्पल रंग की सीक्वेंस साड़ी का फैब्रिक प्योर जॉर्जेट है। अगर आप इस तरह की साड़ी पहने की शौकीन है तो फिर इसे 900 रुपए में ले सकते हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

जॉर्जेट साड़ी

श्वेता तिवारी पर्पल कलर की जॉर्जेट साड़ी में अच्छी लग रही है। साड़ी पर गोल्डन जरी वर्क किया गया है। मिंत्रा या ऑमेजन पर इस तरह की साड़ी आपको एक हजार के अंदर मिल जाएगी।

Image credits: Instagram
Hindi

पर्पल ऑर्गेंजा साड़ी

लाइट कलर की पर्पल साड़ी का बॉर्डर वोवन डिजाइन में बनाया गया है। यह शीयर लुक में है और इसे आप 900 के अंदर में खरीद सकती हैं।

Image credits: social media
Hindi

हैंडलूम पर्पल साड़ी

कॉटन या सूती पर्पल साड़ी में महिलाएं ना सिर्फ खूबसूरत लगती है बल्कि काफी रिलैक्स भी होता है। इस तरह की साड़ी आप 7-8 सौ के बीच में खरीद सकती हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

पर्पल कांजीवरम साड़ी

पर्पल गोल्डन मिक्स कांजीवरम साड़ी में श्रुती हासन ट्रेडिशनल लुक दे रही है। इस तरह की साड़ी आप ऑनलाइन काफी कम कीमत में खरीद सकती हैं। 

Image credits: Instagram
Hindi

सैटिन पर्पल साड़ी

इस साड़ी में पर्पल के दो शेड है। इसका फैब्रिक सैटिन है। आप इस तरह की साड़ी किसी पार्टी में पहन सकती है। इसकी कीमत आपको 900 के अंदर में है।

Image credits: social media

जाती सर्दी में सजाएं अंगना, लगाएं 7 Flower Plants, महक उठेगा कोना-कोना

बैकलेस ब्लाउज में कहीं हो ना जाएं शर्मिंदा, इन 5 टिप्स से चमकाएं पीठ

Board Exams जाएंगे फर्स्ट क्लास! बस आखिरी टाइम में फॉलो करें 7 Tips

कर्वी फिगर को स्लिम दिखाने के लिए पहनें माधुरी की तरह स्टाइलिश जैकेट