जाती सर्दी में सजाएं अंगना, लगाएं 7 Flower Plants, महक उठेगा कोना-कोना
Other Lifestyle Jan 31 2024
Author: Shivangi Chauhan Image Credits:Social media
Hindi
मधुमालती के फूल
आपको ये ध्यान रखना है कि मधुमालती बढ़ने की पूरी जगह दी जाए। इसे गमले में लगा रहे हैं तो मिट्टी को बदलते रहें और पौधे को इतना स्पेस तो दें कि गमले में ठीक से फैल पाए।
Image credits: Social media
Hindi
मोंगरा का फूल
घर में आसानी उगने वाले फ्लावर प्लांट्स में से एक मोगरा भी है, जिसके फूल बहुत सुन्दर तथा खुशबूदार होते हैं।मोगरे की कटिंग को मिट्टी में लगाने से भी पौधा आसानी से ग्रो हो जाता है।
Image credits: social media
Hindi
अडेनियम फ्लोवर
अडेनियम को डेसर्ट रोज भी कहते हैं। घर पर गमले या ग्रो बैग में भी इस पौधे को लगा सकते हैं। अडेनियम को ज्यादा देखभाल की जरूरत नहीं पड़ती है बस इसे पर्याप्त धूप वाली जगह पर रख दें।
Image credits: Social media
Hindi
गुलाब के फूल
गुलाब पूरे साल खिलने वाला सुगंधित बारहमासी फूल वाला पौधा है। गुलाब का वानस्पतिक नाम रोजा है। भारतीय जलवायु देसी गुलाब और कश्मीरी गुलाब जैसी किस्मों के अनुकूल है।
Image credits: Our own
Hindi
गुड़हल का फूल
गुड़हल एक ऐसा पेड़ है जिसको घर पर उगाने के लिए ज्यादा देखभाल नहीं करनी पड़ती है। यह बारहमासी फूल वाला पेड़ है जिसे एक बार लगा देने पर बिना ज्यादा देखभाल के सालों तक फूल देता रहता है।
Image credits: Our own
Hindi
जैस्मिन फ्लोवर
आसानी से उगने वाले फूलों की बात की जाए तो जैस्मिन फ्लोवर का नाम जरूर आता है, क्योंकि यह पौधा तेज धूप तथा हवा को भी झेल सकता है। आप इसकी कटिंग को गार्डन या गमले में लगाएं।
Image credits: Social media
Hindi
गेंदा का फूल
गेंदा एक ऐसा फूल वाला पौधा है जिसको घर पर बहुत ही आसानी से उगाया जा सकता है। इसे किसी भी मिट्टी में उगाया जा सकता है। यह पौधे तेज धूप में भी अच्छे से ग्रोथ करते हैं।