आपको ये ध्यान रखना है कि मधुमालती बढ़ने की पूरी जगह दी जाए। इसे गमले में लगा रहे हैं तो मिट्टी को बदलते रहें और पौधे को इतना स्पेस तो दें कि गमले में ठीक से फैल पाए।
घर में आसानी उगने वाले फ्लावर प्लांट्स में से एक मोगरा भी है, जिसके फूल बहुत सुन्दर तथा खुशबूदार होते हैं।मोगरे की कटिंग को मिट्टी में लगाने से भी पौधा आसानी से ग्रो हो जाता है।
अडेनियम को डेसर्ट रोज भी कहते हैं। घर पर गमले या ग्रो बैग में भी इस पौधे को लगा सकते हैं। अडेनियम को ज्यादा देखभाल की जरूरत नहीं पड़ती है बस इसे पर्याप्त धूप वाली जगह पर रख दें।
गुलाब पूरे साल खिलने वाला सुगंधित बारहमासी फूल वाला पौधा है। गुलाब का वानस्पतिक नाम रोजा है। भारतीय जलवायु देसी गुलाब और कश्मीरी गुलाब जैसी किस्मों के अनुकूल है।
गुड़हल एक ऐसा पेड़ है जिसको घर पर उगाने के लिए ज्यादा देखभाल नहीं करनी पड़ती है। यह बारहमासी फूल वाला पेड़ है जिसे एक बार लगा देने पर बिना ज्यादा देखभाल के सालों तक फूल देता रहता है।
आसानी से उगने वाले फूलों की बात की जाए तो जैस्मिन फ्लोवर का नाम जरूर आता है, क्योंकि यह पौधा तेज धूप तथा हवा को भी झेल सकता है। आप इसकी कटिंग को गार्डन या गमले में लगाएं।
गेंदा एक ऐसा फूल वाला पौधा है जिसको घर पर बहुत ही आसानी से उगाया जा सकता है। इसे किसी भी मिट्टी में उगाया जा सकता है। यह पौधे तेज धूप में भी अच्छे से ग्रोथ करते हैं।