Hindi

अमरनाथ यात्रा पर ये फास्ट फूड बैन? क्या खा सकेंगे देखें लिस्ट

Hindi

अमरनाथ यात्रा की शुरुआत

अमरनाथ यात्रा 1 जुलाई से शुरू हो रही है और 31 अग्सत तक चलेगी। यात्रा के दौरान श्रद्धालुओं की सेहत और खाने-पीने का खास ख्याल रखा जाएगा।

Image credits: Instagram
Hindi

फास्ट फूड को किया गया बैन

अमरनाथ यात्रा के दौरान फास्टफूड पर बैन लगा दिया गया है। कोल्ड ड्रिंक, पिज्जा या बर्गर बिल्कुल श्रद्धालुओं को खाने के लिए नहीं मिलेगा।

Image credits: pexles
Hindi

डोसा और स्टफ पराठा पर भी बैन

डोसा और स्टफ पराठा भी इस बार श्रद्धालुओं को खाने के लिए रास्ते में नहीं मिलेगा। पाचन तंत्र बेहतर रहें इसे लेकर यह फैसला लिया गया है।

Image credits: pexels
Hindi

मांस मदिरा भी प्रतिबंध

अमरनाथ यात्रा के दौरान नॉनवेज और अल्कोहल भी नहीं मिलेगा। श्रद्धालुओं के सेहत का ख्याल रखते ये कदम उठाया गया है।

Image credits: pexels
Hindi

श्राइन बोर्ड ने हेल्दी भोजन की सूची जारी की

अमरनाथ श्राइन बोर्ड ने भोजन की सूची जारी कर दी है। जो लंगर संगठनों, फूड स्टॉल और दुकानों पर इस बार श्रद्धालुओं के लिए रखना होगा।

Image credits: Instagram
Hindi

ये हैं खाने की सूची

Image credits: Instagram
Hindi

हरी सब्जियां

इस बार अमरनाथ यात्रा के दौरान श्रद्धालुओं अनाज, दालें, हरी सब्जियां, टमाटर, साग, न्यूट्रेला सोया चंक्स, प्लेन दाल, सलाद खाने को मिलेंगी।

Image credits: pexels
Hindi

इडली सांबर

पेट को ठीक रखने और एनर्जेटिक रखने के लिए श्रद्धालुओं को इडली और सांबर का भी ऑप्शन मिलेगा। इसके अलावा उत्तपम, पोहा, सब्जी वाला सैंडविच भी परोसा जाएगा।

Image credits: pexels
Hindi

खिचड़ी

अमरनाथ यात्रा के दौरान यात्रियों को खिचड़ी का ऑप्शन मिलेगा। लंगरों में, दुकानों में ये ऑप्शन रखने को कहा गया है। इसके अलावा रोटी,मिस्सी , ब्रेड, कुलचा, डबल रोटी, रस खाने को मिलेगा।

Image credits: pexels
Hindi

सादा चावल और न्यूट्रेला चावल

श्रद्धालुओं को सादा चावल या फिर न्यूट्रेला चावल परोसा जाएगा। ये दोनों ही हेल्थ के लिए सही होते हैं। दलिया का भी ऑप्शन रखा जाएगा।

Image credits: pexels
Hindi

हर्बल टी

 श्रद्धालुओं को हर्बल टी पीने के लिए दिया जाएगा।कॉफी, लो फैट दही, शरबत, लेमन स्क्वाश,लो फैट दूध, फ्रूट जूस, सब्जियों वाला सूप, मिनरल पेयजल, ग्लूकोज भी मौजूद होगा।

Image credits: pexels
Hindi

रोस्टेड चना और खीर

अमनराथ यात्रा के दौरान स्नैक के रूप में श्रद्धालुओं को रोस्टेड चना खाना होगा। वहीं, मिठास की तलब खत्म करने के लिए खीर परोसा जाएगा।लो फैट दूध वाली सेवइयां, उबली हुई मिठाई मिलेगी।

Image credits: freepik

नम्रता मल्ला के ब्रा स्टाइल को करें रिक्रिएट, 10 PHOTOS देख लें IDEA

समुद्र की गहराई में लगा है शानदार बिस्तर, हनीमून के लिए है बेस्ट प्लेस

सांवली लड़कियों के लिए हिट हैं Kajol से 7 Fashion Tips

शादी-पार्टी के लिए सौ टका क्लासी है इस पाकिस्तान एक्ट्रेस का स्टाइल