सावन में लगेंगी शिव की दुलारी, पहनें Amritha Aiyer सी 9 साड़ी
Other Lifestyle Jul 29 2024
Author: Nitu Kumari Image Credits:Instagram
Hindi
ग्रीन सिल्क साड़ी
ग्रीन कलर की सिल्क साड़ी के साथ अमृता अय्यर ने रेड कलर का राउड नेकलाइन ब्लाउज पहना है। ट्रेडिशनल टच देने के लिए उन्होंने गले में गोल्ड हार और ईयरिंग्स पहनी है।
Image credits: Instagram
Hindi
ब्लू कॉटन साड़ी
डार्क ब्लू कलर की साड़ी में साउथ अदाकारा काफी सुंदर लग रही हैं। लाइनिंग वाली साड़ी के साथ उन्होंने स्लीवेल ब्लाउज पहना है। ऑफिस गोइंग गर्ल इस लुक रिक्रिएट कर सकती हैं।
Image credits: Instagram
Hindi
गोल्डन नेट साड़ी
रक्षाबंधन समेत अगले कुछ महीने में कई सारे फेस्टिवल आने वाले हैं। ऐसे में आप इस तरह का गोल्डन साड़ी वार्डरोब में रख सकती हैं। नेट की साड़ी पर सीक्वेंस वर्क है।
Image credits: Instagram
Hindi
लाइट ग्रीन कांजीवरम साड़ी
लाइट ग्रीन कांजीवरम साड़ी में अदाकारा एलिगेंट लुक दे रही हैं। लाइट ग्रीन साड़ी के बॉर्डर पर गोल्डन पिंक जरी का काम किया गया है। ब्लाउज भी बॉर्डर से मिलता जुलता रखा गया है।
Image credits: Instagram
Hindi
ग्रे पिंक साड़ी
तेलगु फिल्मों में बेहतरीन अदाकारी करने वाली अय्यर इस टिशू कॉटन साड़ी में सोबर लग रही हैं। ग्रे कलर की साड़ी पर पिंक बॉर्डर बनाया गया है। इसके साथ एक्ट्रेस ने रेड ब्लाउज जोड़ा है।
Image credits: Instagram
Hindi
भगवा कांजीवरम साड़ी
भगवा कलर की कांजीवरम साड़ी पर एक्ट्रेस ने स्लीवलेस ब्लाउज पहना है जो काफी सुंदर लग रहा है। गोल्ड का टेंपल हैवी हार पूरी लाइमलाइट चुराती नजर आ रही है।
Image credits: Instagram
Hindi
ब्लैक फ्लोरल प्रिंट साड़ी
ब्लैक कलर के फ्लोरल प्रिंट साड़ी में एक्ट्रेस गॉर्जियस लग रही हैं। स्ट्रैप्स ब्लाउज के साथ उन्होंने साड़ी को कैरी किया है। इस तरह की साड़ी किसी भी पार्टी के लिए परफेक्ट है।
Image credits: Instagram
Hindi
लिनेन साड़ी
ऑफिस में हर कोई तारीफ करेगा जब आप इस तरह की लिनेन की साड़ी पहनकर जाएंगी। हल्का सा बोल्डनेस जोड़ने के लिए ब्राउन शेड्स साड़ी के साथ पिंक ब्लाउज जोड़ें।