पंजाबी बहू की ससुराल में होगी बल्ले-बल्ले, बनवाएं Kiara से 10 Blouse
Other Lifestyle Jul 29 2024
Author: Shivangi Chauhan Image Credits:Instagram
Hindi
कट स्लीव्स ब्रॉड नेक ब्लाउज
कियारा ने पिंक कलर के एंब्रायडरी लहंगे संग कट स्लीव्स ब्रॉड नेक ब्लाउज से खुद को किलर लुक दिया है। ये डिजाइन हमेशा ट्रेंड में रहते हैं। आप इसे आंख बंद करके बनवा सकती हैं।
Image credits: Instagram
Hindi
हॉल्टर नेक ब्लाउज डिजाइन
शादी के लहंगों और साड़ी के साथ ब्लाउज डिजाइन को लेकर हमेशा कंफ्यूजन रहता है। ऐसे में आपके लिए ये हॉल्टर नेक ब्लाउज डिजाइन एकदम परफेक्ट रहेगा।
Image credits: kiara advani/instagram
Hindi
वेव कट ब्लाउज डिजाइन
आप यदि नार्मल ब्लाउज पहनकर बोर हो चुकी हैं तो डीवा के हाई नेक विद बॉटम में वेव कट डिजाइन को भी ट्राई कर सकती हैं। ये आपकी सिंपल साड़ी में पेयरिंग के बाद काफी स्मार्ट लगेंगे।
Image credits: kiara advani/instagram
Hindi
बैकलेस डोरी पैटर्न ब्लाउज
अपने लुक में बोल्डनेस का तड़का लगाना चाहती हैं तो आप ऐसा कट स्लीव बैकलेस ब्लाउज डिजाइन करवा सकती हैं। इस ब्रालेट स्टाइल ब्लाउज में डोरी जरूर लगवाएं।
Image credits: kiara advani/instagram
Hindi
पफ शोल्डर ब्लाउज
लहंगे के साथ आप भी कियारा की तरह ऐसे सिंगल और एलिगेंट पफ शोल्डर ब्लाउज पहन सकती हैं। इसे पहनकर आप काफी स्टाइलिश लगेंगी।
Image credits: our own
Hindi
डीप ट्यूब ब्लाउज डिजाइन
एक्ट्रेस ने व्हाइट शिमरी साड़ी के साथ ट्यूब ब्लाउज पेयर किया है। जो कि काफी हॉट लुक दे रहा है। यंग गर्ल्स इसे कॉपी कर सकती हैं।
Image credits: instagram
Hindi
जिक जैक ग्लास नेक चोली
वेडिंग सीजन में आप इस तरह के ट्रेंड स्टाइल वियर कर सकती हैं। कियारा की पिंक लहंगे के संग जिक जैक ग्लास नेक चोली काफी कातिलाना लुक दे रही है।
Image credits: instagram
Hindi
प्लंजिंग नेकलाइन ब्लाउज
एंब्रायडरी वर्क वाले ब्लाउज अगर सादा सिलवा-सिलवाकर बोर हो चुकी हैं तो आप इस तरह का प्लंजिंग नेकलाइन ब्लाउज बनवा सकती हैं। ये देखने में बहुत ही हॉट लुक देते हैं।
Image credits: our own
Hindi
फ्रंट नॉट ब्लाउज
डिफरेंट लुक देना चाहती हैं तो एक्ट्रेस के जैसा आप फ्रंट नॉट ब्लाउज भी एक बनवा सकती हैं। ये कैरी करने पर काफी हॉट लगते हैं।