भारतीय निशानेबाज मनु भाकर ने इतिहास रच दिया है। पेरिस ओलंपिक 2024 में शानदार प्रदर्शन करते हुए उन्होंने ब्रॉन्ज मेडल अपने नाम किया।
मनु भाकर शूटिंग में मेडल दिलाने वाली पहली महिला बनीं हैं। उन्होंने 10 मी. एयर पिस्टल में ब्रॉन्ज जीतकर भारत का मान बढ़ाया है।
मनु हरियाणा के झज्जर ज़िले के गोरिया गांव की रहने वाली है। कर्म पर विश्वास रखने वाली मनु भाकर हर रोज गीता पढ़ती हैं। उन्होंने कभी मेहनत से मुंह नहीं मोड़ा।
21 साल की मनु भाकर रोज शूटिंग की प्रैक्टिस करती हैं। इसके अलावा वो योगा और वर्कआउट पर भी फोकस करती हैं।
मनु भाकर बहुत ही खूबसूर ड्रेसिंग सेंस रखती हैं। इस तस्वीर में आप देख सकते हैं कि उन्होंने शिफॉन की लॉन्ग ड्रेस पहनी है जो स्लीवलेस है।
मनु भाकर सूट पहनना भी पसंद करती हैं। उनका कहना है क भारतीय परिधान सबसे खूबसूरत होता है। स्काई कलर के लॉन्ग सूट और दुपट्टा में वो सिंपल और सोबर लुक दे रही हैं।
मनु ब्लू और गोल्डन कलर की साड़ी में बहुत ही अच्छी लग रही हैं। हाफ स्लीव्स ब्लाउज और झुमका के साथ उन्होंने इस साड़ी लुक को कंप्लीट किया है।
डार्क पर्पल शरारा सूट में मनु चश्मा पहनकर स्टाइलिश लुक दे रही हैं। पर्व त्योहार के लिए उनका यह सूट डिजाइन बेस्ट है। कम कीमत में वार्डरोब में आ जाएगी।
स्काई ग्रीन सूट पर गोल्डन काम किया गया है। दुपट्टे का बॉर्डर भी गोल्डन वर्क है। मनु इस सूट में बेहद ही प्यारी लग रही हैं इस तरह का सूट किसी भी इवेंट में जाने के लिए चुन सकती हैं।
मर्चेंट नेवी पोस्टेड पिता राम किशन भाकर और स्कूल टीचर सुमेधा की मनु लाडली बेटी हैं। पर्व त्योहार में वो अपनी फैमिली के साथ ही वक्त गुजारना पसंद करती हैं।