Hindi

मनु भाकर ने Olympic में जीता ब्रॉन्ज, भारत की बेटी का देखें शानदार लुक

Hindi

भारत की बेटी मनु भाकर ने रचा इतिहास

भारतीय निशानेबाज मनु भाकर ने इतिहास रच दिया है। पेरिस ओलंपिक 2024 में शानदार प्रदर्शन करते हुए उन्होंने ब्रॉन्ज मेडल अपने नाम किया।

Image credits: Instagram
Hindi

मनु भाकर के नाम दर्ज हुआ ये कारनामा

मनु भाकर शूटिंग में मेडल दिलाने वाली पहली महिला बनीं हैं। उन्होंने 10 मी. एयर पिस्टल में ब्रॉन्ज जीतकर भारत का मान बढ़ाया है।

Image credits: Instagram
Hindi

गीता का करती हैं पाठ

मनु हरियाणा के झज्जर ज़िले के गोरिया गांव की रहने वाली है। कर्म पर विश्वास रखने वाली मनु भाकर हर रोज गीता पढ़ती हैं। उन्होंने कभी मेहनत से मुंह नहीं मोड़ा।

Image credits: Instagram
Hindi

21 साल की मनु की लाइफस्टाइल है कमाल

21 साल की मनु भाकर रोज शूटिंग की प्रैक्टिस करती हैं। इसके अलावा वो योगा और वर्कआउट पर भी फोकस करती हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

स्टाइल भी है कमाल

मनु भाकर बहुत ही खूबसूर ड्रेसिंग सेंस रखती हैं। इस तस्वीर में आप देख सकते हैं कि उन्होंने शिफॉन की लॉन्ग ड्रेस पहनी है जो स्लीवलेस है।

Image credits: Instagram
Hindi

सूट में लगती हैं कमाल

मनु भाकर सूट पहनना भी पसंद करती हैं। उनका कहना है क भारतीय परिधान सबसे खूबसूरत होता है। स्काई कलर के लॉन्ग सूट और दुपट्टा में वो सिंपल और सोबर लुक दे रही हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

साड़ी में लगती हैं एलिगेंट

मनु ब्लू और गोल्डन कलर की साड़ी में बहुत ही अच्छी लग रही हैं। हाफ स्लीव्स ब्लाउज और झुमका के साथ उन्होंने इस साड़ी लुक को कंप्लीट किया है।

Image credits: Instagram
Hindi

पर्पल शरारा सूट

डार्क पर्पल शरारा सूट में मनु चश्मा पहनकर स्टाइलिश लुक दे रही हैं। पर्व त्योहार के लिए उनका यह सूट डिजाइन बेस्ट है। कम कीमत में वार्डरोब में आ जाएगी।

Image credits: Instagram
Hindi

स्काई ग्रीन सूट

स्काई ग्रीन सूट पर गोल्डन काम किया गया है। दुपट्टे का बॉर्डर भी गोल्डन वर्क है। मनु इस सूट में बेहद ही प्यारी लग रही हैं  इस तरह का सूट किसी भी इवेंट में जाने के लिए चुन सकती हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

मम्मी पापा की दुलारी बेटी

मर्चेंट नेवी पोस्टेड पिता राम किशन भाकर और स्कूल टीचर सुमेधा की मनु लाडली बेटी हैं। पर्व त्योहार में वो अपनी फैमिली के साथ ही वक्त गुजारना पसंद करती हैं। 

Image credits: Instagram

Daily Wear में चुनें Sofia Ansari से 8 सादे सलवार कमीज, देखें डिजाइंस

Sofia Ansari के 8 Deep Neck Blouse Designs, इनमें बिखेरें देसी वाइब

पिंक साड़ी में नीता अंबानी ने नातिन आदिया को यूं किया दुलार,देखें Pics

+साइज को 50 पार आसान होगा छुपाना, पहनें Geeta Kapoor सी 8 हल्की साड़ी