पहली मुलाकात और शादी तय, जब Amritha Aiyer सी पहनेंगी संस्कारी सूट
Hindi

पहली मुलाकात और शादी तय, जब Amritha Aiyer सी पहनेंगी संस्कारी सूट

पिंक अनारकली सूट
Hindi

पिंक अनारकली सूट

पिंक कलर की अनारकली सूट हर बॉडी टाइप पर खूबसूरत लगता है। अमृता का यह ए लाइन सूट स्टाइलिश देता है। इसे आप फेस्टिवल या फिर किसी खास मौके पर रिक्रिएट कर सकती हैं।

Image credits: Instagram
स्ट्रेट कुर्ता विद प्लाजो
Hindi

स्ट्रेट कुर्ता विद प्लाजो

अगर आप कुछ सिंपल और सोबर पहनना चाहती हैं, तो अमृता का यह स्ट्रेट कुर्ता विद पलाज़ो एक सही विकल्प है। इसे ऑफिस - कॉलेज में आराम से पहना जा सकता है और यह हर बॉडी टाइप पर सूट करता है।

Image credits: Instagram
रेड शरारा सूट
Hindi

रेड शरारा सूट

शरारा सूट इन दिनों काफी ट्रेंड में हैं और अमृता का यह शरारा सूट आपको एक स्टाइलिश और क्लासी लुक देगा। इसमें एंब्रॉयडरी और जॉर्जेट का इस्तेमाल किया गया है, जो इसे एक रिच लुक देता है।

Image credits: Instagram
Hindi

कोल्ड शोल्डर कुर्ता सेट

अमृता का यह कोल्ड शोल्डर कुर्ता सेट आपको एक मॉडर्न और ट्रेंडी लुक देगा। इसमें हल्की कढ़ाई और फ्लोई फैब्रिक का उपयोग किया गया है, जो इसे एक विशेष अवसर के लिए परफेक्ट बनाता है।

Image credits: Instagram
Hindi

ग्रीन अनारकली सूट

अमृता का यह ग्रीन कलर का अनारकली सूट न केवल एलीगेंट दिखता है, बल्कि यह किसी भी खास मौके के लिए परफेक्ट है। इसमें बारीक कढ़ाई और हल्की फेब्रिक का इस्तेमाल किया गया है।

Image credits: Instagram
Hindi

व्हाइट अंगरखा स्टाइल लेयरदार सूट

अंगरखा स्टाइल सूट का डिजाइन सदाबहार होता है। अमृता का यह अंगरखा सूट आपको एक ट्रेडिशनल और एलिगेंट लुक देगा। इसे आप किसी भी फेस्टिवल या वेडिंग फंक्शन में पहन सकती हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

सिंपल घेरेदार सूट

घर पर या फिर छोटे मोटे ओकेजन पर आ इस तरह का सूट चुन सकती हैं। अनारकली डिजाइन में बने इस सूट के साथ एक्ट्रेस ने ग्रीन दुपट्टा लिया है जो सुंदर लग रहा है।

Image credits: Instagram

लंबी-डस्की गर्ल्स के लिए बेस्ट है पीवी सिंधु के ये 10 लहंगा और सूट

सावन में लगेंगी शिव की दुलारी, पहनें Amritha Aiyer सी 9 साड़ी

Elli AvrRam के 8 डीप नेक ब्लाउज डिजाइन,तीज में आपको बना देंगे सुपर HOT

पंजाबी बहू की ससुराल में होगी बल्ले-बल्ले, बनवाएं Kiara से 10 Blouse